रायगढ़

जमीन विवाद, नाबालिग ने की थी हत्या
06-Aug-2021 4:35 PM
जमीन विवाद, नाबालिग ने की थी हत्या

खेत में मिला था शव

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अगस्त।
कोसीर पुलिस ने 2 अगस्त को ग्राम डंगनिया व सिलाडीह रोड पर खेत में मिले अज्ञात पुरूष के शव की शिनाख्त कर पीएम रिपोर्ट पर हत्या का अपराध दर्ज कर नाबालिग बालक को गुरूवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। अपचारी बालक द्वारा जमीन विवाद में हत्या करना बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को ग्राम डंगनिया व सिलाडीह रोड में उवत राम के खेत पर अज्ञात पुरूष का शव मिला। कोसीर पुलिस मौका निरीक्षण कर पंचनामा कर शव का पीएम कराया गया। जांच दौरान मृतक की पहचान संजय बर्मन ( 35) ग्राम डंगनिया के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट पर संजय बर्मन ;मृतकद्ध की गला घोंट कर हत्या करने कि पुष्टि हुई तथा जांच दौरान पाया गया कि संजय बर्मन का गांव के 16 वर्षीय नाबालिग के परिवार के बीच में जमीन का विवाद है। जिस पर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें उसने हत्या का अपराध कबूल किया है। 

नाबालिग ने बताया कि घटना 30 जुलाई की शाम करीब 7 बजे संजय बर्मन दिशा मैदान के लिये निकला था, उसी दौरान उसका पीछा कर पुराने जमीन विवाद पर हथियार चाकू, डण्डा और गमछा लेकर गया। डंडा से मारपीट कर एवं गमछा से गला घोटकर हत्या किया। घटना के संबंध में नाबालिग आरोपी को  कोसीर पुलिस द्वारा किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news