रायगढ़

रिहायशी कालोनी में चल रहा अवैध मोटर रिपेयरिंग शॉप
06-Aug-2021 5:47 PM
रिहायशी कालोनी में चल रहा अवैध मोटर रिपेयरिंग शॉप

मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  6 अगस्त।
शहर के भीतर हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित चक्रधर नगर क्षेत्र के छोटे अतरमुड़ा में बने दिनदयाल पूरम कॉलोनी में अवैध रूप से आटो रिपेयरिंग शॉप संचालित करने का मामला सामने आया है। त्रस्त मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर, कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड तथा नगर निगम से करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग उठाई है।

 मोहल्लेवासियों के अनुसार शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र स्थित टीवी टावर के सामने दीनदयाल पूरम फेस 2 के एक ईडब्ल्यूएस मकान में निवासरत कथित निगम कर्मी के द्वारा अपने घर के सामने ही अवैध रूप से आटो रिपयेरिंग शॉप खोलकर मशीन के पाटर््स बनाने सहित कटिंग, वेल्डिंग आदि किया जा रहा है। रिहायशी कॉलोनी होने के कारण तेज आवाज से त्रस्त मोहल्लेवासियों ने इस कथित निगमकर्मी से कई बार शिकायत करते हुए रिपेयरिंग शॉप को हटाने की मांग की। मगर बताया जाता है कि इस व्यक्ति के द्वारा स्वयं के निगम कर्मी होने का धौंस जताते हुए अब भी रिपेयरिंग शॉप संचालित किया जा रहा है। जिससे त्रस्त होकर मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मोहल्लेवासियों के द्वारा जिलाधीश के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छोटे अतरमुड़ा पं. दिनदयाल पूरम कॉलोनी फेस 2 गुरूनानक स्कूल के पीछे ईडब्ल्यू एस में निवासरत एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर के बगल में जेसीबी, टे्रक्टर, कार, जीप इत्यादि का रिपयेरिंग करने के साथ.साथ वेल्डिंग, कटिंग, घिसाई इत्यादि मशीनों से किया जा रहा है जो अत्याधिक ध्वनि उत्पन्न करते हैं। वहीं वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी व धुंए से कालोनी में प्रदूषण भी फैल रहा है। आसपास के रहवासी इस कोलाहाल व प्रदूषण से काफी परेशान हैं व घर में अध्ययनरत बच्चों को पढ़ाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं भारी मशीनों की कटिंग, वेल्डिंग तथा मशीनों के चलने के कारण आसपास के रहवासियों के घरों में बिजली वोल्टेज की समस्या आए दिन आ रही है। मोहल्लेवासियों ने जिलाधीश से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए निर्देशित करने की मांग उठाई है।  

होगी जांच, करेंगे कार्रवाई- प्रभारी निगम आयुक्त
‘छत्तीसगढ़’ ने इस संबंध में जब प्रभारी निगम आयुक्त सुतिक्षण यादव से चर्चा की तो उनका कहना था कि फिलहाल इस तरह की शिकायत उन्हें नहीं मिली है। मगर उनके माध्यम से यह बात उनके संज्ञान में आई है, जिसकी जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news