रायगढ़

खींचतान के बाद एमआईसी तैयार, घोषणा जल्द
08-Aug-2021 7:55 PM
खींचतान के बाद एमआईसी तैयार, घोषणा जल्द

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  8 अगस्त।
नगर निगम रायगढ़ की एमआईसी को लेकर पखवाड़े भर तक चले खींचतान के बाद अंतत: नई एमआईसी के गठन का रास्ता साफ हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई एमआईसी के सदस्यों में जहां कुछ चेहरे पुराने शामिल किये गए हैं, वहीं सर्व सहमति तथा बड़े नेताओं की सहमति के आधार पर कुछ नए चेहरों को भी इस टीम में शामिल किया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को नई एमआईसी के गठन के लिए संभावित सूची तैयार कर ली गई है, जिनमें पूर्व में एमआईसी के सदस्य रहे सलीम नियारिया, प्रभात साहू, रत्थु जायसवाल, संजय देवांगन, विकास ठेठवार सहित नए चेहरों में रमेश भगत, राकेश तालुकदार, संजय चौहान, अनुपमा शाखा यादव को जगह मिलने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि सूची में बस स्टैण्ड क्षेत्र के पार्षद लक्ष्मी साहू का नाम गायब है। दावा किया जा रहा है कि यही सूची अंतिम और फाईनल सूची होगी। विधायक कार्यालय में गहरे विचार मंथन के बाद यह सूची तैयार की गई है, वहीं आवश्यक होने पर किसी एक नाम पर परिवर्तन की मुहर लग सकती है।

सूत्रों के अनुसार इस नई एमआईसी में पार्षदों की ओर से चुने गए नामों में शेख सलीम नियारिया, प्रभात साहू, लक्ष्मीन मिरी, विधायक प्रकाश नायक की ओर से संजय देवांगन, रत्थु जायसवाल, राकेश तालुकदार, महापौर की ओर से संजय चौहान, विकास ठेठवार, अनुपमा शाखा यादव तथा लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार की ओर से रमेश भगत का नाम आगे किया गया था। जिस पर अंतिम मुहर लग चुकी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news