रायगढ़

काम से घर देर से लौटने पर पत्नी की हत्या, बंदी
08-Aug-2021 8:49 PM
काम से घर देर से लौटने पर पत्नी की हत्या, बंदी

रायगढ़,  8 अगस्त। पत्नी के देर से घर लौटने पर कुपित होते हुए मामूली बात पर अपनी पत्नी से झगड़ा मारपीट कर डंडे से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।  

पुलिस के अनुसार 3 अगस्त को शशि कुमार भगत (26) भेड़ीमुड़ा (अ) ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मां सोनमती भगत (50) 02 अगस्त की रात्रि पेशाब करने निकली थी, आंगन में पैर फिसल जाने से पीठ के बल गिरी जिससे सिर में पीछे चोंट लगा, जिसे इलाज के लिए सुबह 4 बजे लगभग लैलूंगा अस्पताल लाकर भर्ती किये। डॉक्टर द्वारा बाहर इलाज के लिए ले जाने के लिए कहने पर रायगढ़ ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे कि सुबह करीब 05:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई में लिया गया, शव का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, जिसमें मृत्यु का कारण हत्यात्मक एवं मृतिका का मौत सख्त एवं भोथले औजार से आई चोट के कारण होना लेख किया गया था। 

थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा प्रथम दृष्टया मृतिका के पति एवं घरवालों पर संदेह व्यक्त कर पूछताछ प्रारंभ किये जाने पर मृतिका के पति चक्रधर भगत (51)ने बताया कि घटना 2 अगस्त की रात्रि लगभग साढ़े 11  बजे तक उसकी पत्नी सोनमती भगत महिला समूह के कार्य से बाहर थी। घर लौटने पर दोनों में विवाद हुआ और घर में रखे डंडे से सिर के पीछे मारकर भागा और घटना को छिपाने के आशय से उसके बेटे शशि कुमार भगत को फिसलकर गिरने से चोंट लगने की झूठी बात बताया था, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज कराया गया।

जांच पर आरोपी चक्रधर भगत पर धारा 302,201 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news