रायगढ़

22 टन कबाड़ जब्त, एक बंदी
08-Aug-2021 8:56 PM
22 टन कबाड़ जब्त, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  8 अगस्त।
बीती रात बाइस टन कबाड़ समेत आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कल शाम 6 चक्का ट्रक में अवैध कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा की ओर जाने निकली वाहन को ढिमरापुर के आगे पकड़ा गया, जिसमें करीब 7 टन कबाड़ लोड था। इसी क्रम में कल रात पुन: थाना प्रभारी कोतवाली को ओडिशा से 14 चक्का ट्रक में लोड होकर अवैध कबाड़ के पूंजीपथरा ओर जाने की सूचना मिली। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ को कार्यवाही करने रायगढ़-पूंजीपथरा रोड रवाना किया गया। 

कोतवाली स्टाफ द्वारा रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग ढिमरापुर के आगे नाकेबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये 14 चक्का वाहन का इंतजार किये। इसी दरम्यान ट्रक क्रमांक एमपी एचबी - 8442 पर अवैध कबाड़ होने के संदेह पर रोका गया। वाहन को जांच करने पर वाहन में पुराने लोहे का एंगल, लोहे के पार्टस, स्क्रैप मिला। वाहन का चालक वाहन में लोड़ कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया, जिस पर वाहन में लोड़ माल चोरी का होने के संदेह पर वाहन का वजन कराया गया जो करीब 22 टन कबाड़, कीमती 6,50,000 रूपये का पाया गया।
 वाहन चालक लल्ला (28) प्रयागगंज थाना अंतर्गत जिला सतना (मध्यप्रदेश) के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1़4) 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है तथा जब्त माल को मय वाहन उर्दना पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षा पूर्वक रखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news