रायगढ़

नकली जींस बेचते मिले 3 दुकानदार, कॉपीराइट के तहत अपराध दर्ज, गिरफ्तार
08-Aug-2021 9:16 PM
नकली जींस बेचते मिले 3 दुकानदार, कॉपीराइट के तहत अपराध दर्ज, गिरफ्तार

रायगढ़, 8 अगस्त। कोतवाली पुलिस ने शहर के चूड़ीगोदाम संजय काम्पलेक्स में स्थित कैलाश अम्बावनी, पप्पू गवर्नमेंट तथा प्रकाश गवर्नमेंट में ब्रांडेट स्पार्की कंपनी के नाम पर नकली जींस बनाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की है। जहां पुलिस को भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर अन्य कपड़ों में स्टीकर मिला। इन दुकान संचालकों के द्वारा गलत तरीके से कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया जाना पाया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को जे.के. जैन स्पार्की इण्डिया कंपनी के लीगल एडवाईजर जुगल किशोर आहूजा निवासी दिल्ली द्वारा थाना कोतवाली आकर कोतवाली प्रभारी मनीष नागर को बताया गया कि रायगढ़ के चूड़ी गोदाम में कैलाश अम्बावनी, संजय कांपलेक्स स्थित पप्पू गवर्नमेंट तथा संजय काम्पलेक्स में प्रकाश गवर्नमेंट में ब्रांडेड स्पार्की कंपनी के नाम से नकली जींस बेचे जा रहे हैं जो कॉपीराइट का उल्लंघन है। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई नागर द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना को अवगत कराया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, आरक्षक विनोद शर्मा, पेट्रोलिंग टीम के राजेन्द्र पटेल एक-एक कर तीनों दुकानों में कंपनी के लीगल एडवाईजर को साथ लेकर दबिश दी गई जहां दुकानों में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर अन्य कपड़ों में स्टीकर लगाकर विक्रय करते पाये गये। संचालकों से पूछने पर कि ये माल कहाँ से लिया कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये।

दुकान संचालकों द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने के मकसद से स्पार्की कंपनी नाम का गलत इस्तेमाल कर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया जाना पाये जाने पर सामानों की जांच कर नकली सामानों की लिस्ट तैयार किया गया है। तीनों दुकानों से करीब 50,000 रूपये के नकली जींस मिले हैं। दुकान के संचालकों पर थाना कोतवाली में धारा कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित) 1957 की धारा 63 के तहत अपराध कायम किया गया। अपराध कायमी के महत 5 घंटे के भीतर ही कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को उनके सकूनत से गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें रिमांड पर भेजा गया।

 थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस गत दिनों लगातार धोखाधड़ी के आरोपियों पर कार्रवाई की गई पिछले दिनों अवैध कबाड़ के आरोपियों को जेल भेजा गया है। अब नकली सामानों के बेचे जाने की सूचना पर कॉपीराइट की कार्रवाई करने पर क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news