रायगढ़

ओडिशा से बाइक पर नशीली कफ सीरप बेचने आ रहा युवक गिरफ्तार
08-Aug-2021 9:17 PM
ओडिशा से बाइक पर नशीली कफ सीरप बेचने आ रहा युवक गिरफ्तार

   बाइक पर गांजा लाते तस्कर गिरफ्तार    

रायगढ़, 8 अगस्त। थाना प्रभारी सरिया के नेतृत्व में कल प्रतिबंधित कफ सीरप एवं गांजा के अवैध परिवहन पर कार्रवाई कर आरोपियों से मादक पदार्थों एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन की जब्ती कर एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार 7 अगस्त को गांजा के अवैध परिवहन की सूचना पर थाना प्रभारी विवेक पाटले हमराह प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, रामजी सारथी के साथ कार्रवाई के लिये रवाना हुए। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिरजुपाली ओडिशा से मोटर सायकल पर गांजा लेकर अमलीपाली के रास्ते से आने वाला है। थाना प्रभारी अमलीपाली बेरियर में नाकाबंदी कर संदेही के आने का इंतजार किये शाम करीब 17:10 बजे बिरजुपाली उडिसा की ओर से बडे नावापारा बरमकेला जाने वाली मेन रोड में एक काला रंग का मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर बिना नम्बर में एक व्यक्ति तेज रफ्तार से आते दिखाई दिया जिसके पास मोटर सायकल के सामने में एक प्लास्टिक थैला था। जिसे हमराह स्टाफ के हाथ मारकर घेराबंदी कर रोके। मो.सा. चालक को पूछताछ करने पर अपना नाम जोहित लाल कर्ष उम्र 35 वर्ष  छिर्राडीह थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चांपा, हाल  बलगी शांति नगर थाना बांकीमोगर जिला कोरबा का होना बताया तथा ओडिशा बिरजुपाली निवासी किशन पटेल के पास से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर आना बताया। संदेही की तलाशी लिये जाने पर उसके मोटर सायकल के हैण्डल में 5 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका वजन 5 किलो किमती 25,000 रूपये पाया गया। आरोपी से अवैध गांजा व बिना नंबर बाईक की जब्ती की गई है।

वहीं एक अन्य कार्रवाई में सरिया थाने के उप निरीक्षक माधव साहू एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर 7 अगस्त को ग्राम अमलीपाली में नाकेबंदी कर ओडिशा की ओर से आ रहे मोटर सायकल के चालक को रोककर पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम सेवक राम बारीक उम्र 32 वर्ष साकिन खैरपाली थाना आम्बाभौना जिला बरगढ ओडिशा बताया जिसकी तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से 43 नग कफ सीरप की शीशी किमती 8600 रूपये मिला , जिसके प्रयोजन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा इसे क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपी से प्रतिबंधित कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त बाइक की जब्ती की गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news