रायगढ़

जमानत पर छूटते ही फिर बाइक चोरी, दो गिरफ्तार, चोरी की 5 बाईक बरामद
08-Aug-2021 9:19 PM
जमानत पर छूटते ही फिर बाइक चोरी, दो गिरफ्तार, चोरी की 5 बाईक बरामद

रायगढ़, 8 अगस्त। मुखबिर की सूचना पर तमनार पुलिस टीम ने दो पेशेवर बाईक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 5 बाईक बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आए यह आरोपी जेल से छूटते ही पुन: बाईक चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा पेशेवर बाइक चोर भोले शंकर कैवर्त मोटरसाइकिल चोरी कर बिक्री करने के लिए अपने किराये मकान पर छिपाकर रखा था, जिसे रेड कर पकड़ा गया है। आरोपी उसके साथी के साथ पिछले 6 माह से तमनार-घरघोड़ा आसपास बाइक चोरी कर अपने किराये मकान पर छिपाकर रख रहा था, जिससे 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

थाना तमनार का चार्ज लेने के बाद निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा थाना क्षेत्र के निगरानी, माफी, बदमाशों व संदिग्धों को चेक कर थाने के समस्त स्टाफ अपने-अपने बीट में उनकी गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज मुखबिर से थाना प्रभारी को सूचना मिली कि बाइक चोरी मामले में जमानत पर रिहा भोले शंकर कैवर्त तमनार व साथी घरघोड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें खपाने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। चोरी की मोटरसाइकिल को टपरंगा के ईट भट्टा के पास किराए के मकान में छुपा रखा है।

थाना प्रभारी तमनार के हमराह सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक अरविंद पटनायक द्वारा संदेही के टपरंगा के ईट भट्टा के पास मकान में दबिश दिया गया, जहां संदेही भोले शंकर कैवर्त मिला। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी खेमराज यादव निवासी टपरंगा के साथ मिलकर विगत 6 माह से लगातार तमनार, घरघोड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर छिपा रखना बताया। आरोपी भोले शंकर कैवर्त के कब्जे से दो नई होंडा साईन मोटरसाइकिल एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल तथा आरोपी खेमराज से दो बाइक बरामद किया गया है। आरोपियों से जब्त मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 4,000,00 है। आरोपी भोले शंकर कैवर्त उम्र 29 साल निवासी डबरा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम टपरंगा थाना दमदार एवं आरोपी खेमराज यादव उम्र 23 वर्ष निवासी टपरंगा थाना तमनार के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है।

ज्ञात हो कि आरोपी भोले शंकर कैवर्त से पूर्व में 21 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई थी जिसे बाइक चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी द्वारा चक्रधरनगर, घरघोड़ा, पूंजीपथरा, लैलूंगा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी किया गया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news