रायगढ़

नियमितीकरण की मांग, कर्मियों ने जलसमाधि कर किया प्रदर्शन
09-Aug-2021 4:57 PM
नियमितीकरण की मांग, कर्मियों ने जलसमाधि कर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अगस्त।
प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र में चुनाव जीतने के बाद 10 दिवस के भीतर शासकीय कर्मियों को नियमितीकरण करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक वह वादा पूरा नही हो सका है। ऐसे में अनियमित कर्मचारियों का अपनी नियमतिकरण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन जारी है। रायगढ़ जिले में जहां पहले चरण में इन कर्मचारियों के द्वारा मसाल रैली निकाला गया। वहीं रविवार को दूसरे चरण में केलो नदी में जल समाधि विरोध प्रदर्शन कर भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार की सुबह करीब बारह बजे पूरी एकजुटता दिखाते हुए अनियमित कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर केलो नदी में उतर गए। पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर आंदोलन जारी है। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़पाले ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि चुनाव से पूर्व भूपेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार के ढाई साल गुजर जाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भूपेश सरकार का इस ओर ध्यानाकर्षण कराने पूरे प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों के द्वारा अलग-अलग ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सात चरणों में चलने वाले इस विरोध प्रदर्शन के पहले चरण में जहां मशाल रैली का आयोजन किया गया था। वहीं रविवार को दूसरे चरण में केलो नदी में जल समाधि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अनियमित शासकीय कर्मचारी शामिल हुए। आंदोलन करने वाले कर्मचारियों का यह भी कहना था कि सरकार नियमितिकरण की मांग को लगातार नजर अंदाज कर रही है जिसका वे मांग पूरी नही होनें तक विरोध करते रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news