रायगढ़

भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ी परंपरा को बढ़ाया आगे-उत्तरी
09-Aug-2021 5:13 PM
भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ी परंपरा  को बढ़ाया आगे-उत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 अगस्त।
छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर आदर्श गौठान पहुंच कर हरेली पर्व पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी एवं कृषि उपकरण की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। 
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें, उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा, सरपंच लाभो राम लहरें, जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा, साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, जनपद पंचायत एडीओ संजू पटेल, एटीएम कृषि विभाग संदीप तंबोली, एस एक्का एडीओ, जेएन यादव आरएईंओ की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम कृषि उपकरण की पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई उसके बाद अतिथियों ने गौठान में गाय बैल भैंस को चारा एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन बड़ा भजिया खिलाएं उसके बाद पौधारोपण किया गया। 

आगे कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें संबोधित किया और क्षेत्र वासियों को बधाई दी एवं कहा कि आज बड़े ही खुशी की बात है कि हम सब हरेली त्यौहार पर यहां इक_ा हुए हैं और परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में कार्यक्रम को विष्णु चंद्रा ने भी संबोधित कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी अंतिम में विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों को प्राथमिकता से हम सब मनाते आ रहे हैं और आज हरेली पर्व को मनाने यहां इक_ा हुए हैं। हमारी छत्तीसगढिय़ा सरकार ने छत्तीसगढ़ के परंपराओं को जीवित कर नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की दिशा में कदम उठाए हैं। 

आज प्रदेश सरकार गौठानों के माध्यम से किसान मजदूर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बना रही है और महिलाएं आत्म निर्भर बन रही हैं हमारी सरकार ने गांव गरीब किसान के लिए लगातार काम की है। मैं सभी क्षेत्रवासियों को हरेली के पावन पर्व पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं और किसान भाइयों के अच्छे फसल के लिए कामना करती हूं आज का यह पर्व किसानों के लिए बेहद खास रहता है हमें अपनी परंपरा को जीवित रखकर आगे बढ़ाना है। 

अंत में सरपंच लाभो राम लहरें ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की इस अवसर पर कोसीर उपसरपंच तारनिश चंद्रा, लाल बहादुर चंद्रा, कामेश लहरे, हरिकिशन जायसवाल, जितेंद्र चंद्रा,राम कुमार श्रीवास, सनत चंद्रा, रामधन श्रीवास, महावीर शायर, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे एवं विहान महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news