रायगढ़

कैरियर गाइडेंस पर वेबिनार
09-Aug-2021 5:15 PM
कैरियर गाइडेंस  पर वेबिनार

सारंगढ़, 9 अगस्त। सारंगढ़ अशासकीय विद्यालय संघ के द्वारा जिला स्तर पर ग्यारहवीं के छात्रों हेतु नि:शुल्क कैरियर गाइडेंस एवं विषय चयन पर जिलास्तरीय वेबीनार सात अगस्त को ज़ूम के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय कक्षा दसवीं के बाद कौन सा विषय का चुनाव स्टूडेंट्स द्वारा किया जाए, जिससे कि उसका सफल कैरियर निर्माण हो सके, पर आधारित था। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों के लिए भी उपयोगी रहा। 

नॉलेज पार्टनर सचदेवा न्यू  पीटी कॉलेज रायपुर रहे। कार्यक्रम में अशासकीय विद्यालय संघ से पी डी मानिकपुरी, भगवानदास श्रीवास, संतोष पटेल, रीतेश केशरवानी, दादूराम चंद्रा, जसवंत मिश्रा, कमलेश साहू, सरोज साहू, दीपकिशोर स्वर्णकार, विनोद साहू उपस्थित रहे। इस वेबिनार का प्रारंभ तोषी गुप्ता ने अपने संचालन में माता सरस्वती के आह्वान के साथ किया। 

मुख्य अतिथि व्याख्याता एवं जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना भोजराम पटेल थे।  कैरियर गाइडेंस एक्सपर्ट डॉ.किशोर दत्ता (ट्रेनर एवं मेंटर) ने कैरियर संबंधी वो सारे टिप्स दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news