रायगढ़

सीएम के सारे वादे खोखले-अमित
10-Aug-2021 5:37 PM
सीएम के सारे वादे खोखले-अमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 अगस्त।
नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा बिजली का बिल में 6 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने को लेकर आम जनता से धोखा घड़ी की बात कहीं है। 

उन्होंने यह भी कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर भूपेश सरकार ने चुनाव जीतने के लिए आम जनता से दुनिया भर के वादे की थी, जिसमें बिजली बिल हाफ करने का वादा भी मुख्य था, लेकिन प्रदेश सरकार ने बिजली के बिल में प्रति यूनिट 48 पैसे के दर से वृद्धि कर यह साबित कर दिया की उनके सारे वादे खोखले थे। 

विगत साल से ही प्रदेश सहित जिला, तहसील, ग्राम वासी कोरोना संक्रमण के चलते परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ भूपेश के निर्देशानुसार बिजली विभाग द्वारा 1 अगस्त से बिजली बिलों में काफी बढ़ोतरी कर दी गई। जिससे आम जनता हलाकान होने लगे हैं। वहीं एक तरफ हाफ बिजली का मरहम लगाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ विद्युत दर बढ़ा दी जाने से परेशानी होने लगा है। ऐसे में अब हाफ बिजली का कोई मतलब ही नहीं रह गया है। वहीं अगर बिजली विभाग द्वारा तैयार किया गया स्लैब पर नजर डालो तो हर 100 यूनिट पर एक्स्ट्रा 40 लग रहे हैं। बिजली बिल का लाभ लेने के लिए भी नियम बना हुआ है। इसमें अगर 3 माह तक बिजली बिल नहीं पड़ता है, तो आपको लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में संक्रमण के चलते ऐसे ही लोगों की हालत खराब है। ऊपर से अब बिजली बिल का भी अतिरिक्त भार बढ़ जाने से आम जनता को काफी दिक्कत हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news