रायगढ़

14 साल से फरार अमानत में खयानत का आरोपी गिरफ्तार
10-Aug-2021 6:29 PM
14 साल से फरार अमानत में खयानत का आरोपी गिरफ्तार

वाहन मालिक व ड्राइवर के साथ मिलकर की थी 11.5 टन मैग्नीज की अफरा-तफरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त।
थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को 14 साल से फरार अमानत में खयानत के आरोपी को  गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है । इसके पहले लगातार पुलिस टीम आरोपी के निवास स्थान जाकर दबिश दिया जा रहा था किंतु आरोपी लंबे समय से अपना ठिकाना बदल कर छावनी भिलाई में रहने लगा था, जिसकी गिरफ्तारी उपरांत 14 साल बाद प्रकरण का पूरक चालान धारा 173(8) के तहत पेश किया जावेगा।

मिली  जानकारी के अनुसार रायगढ़ उर्दना स्थित दशमेश ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सीजी 04 जेड.सी. 4854 में तिरुपति बालाजी एलायज प्राइवेट लिमिटेड पूंजीपथरा रायगढ़ से  मैग्नीज लोड कर विजय प्रोफाइल लिमिटेड एमआईडीसी तारापुर (महाराष्ट्र) भेजा गया था । ट्रक का चालक संतोष रजक 27 जनवरी 2007 को ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेड.सी. 4854 में मैग्नीज लेकर निकला था जिसे ट्रक स्वामी स्वर्ण सिंह फोन कर माल के साथ भिलाई बुलाया। दोनों ट्रक में लोड मैगनीज को बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से भिलाई, राजनांदगांव, साकोली महाराष्ट्र में अलग-अलग व्यापारियों के पास बिक्री कर 6 लाख रुपए प्राप्त किये। घटना के संबंध में थाना पूंजीपथरा में धारा 407, 465, 468, 414, 34 भा.द.वि. का अपराध दोनों आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की गई। 

प्रकरण के आरोपी संतोष रजक को गिरफ्तार कर फरार आरोपी स्वर्ण सिंह के विरुद्ध 173(8) के चालान न्यायालय पेश किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी स्वर्ण सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया जिसके पालन में पूंजीपथरा पुलिस लगातार आरोपी के निवास कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई पर दबिश दी जा रही थी किंतु आरोपी अपना निवास स्थान बदल चुका था जिससे पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। टीआई पूंजीपथरा कृष्णकांत सिंह द्वारा मुखबीर लगाकर आरोपी की पतासाजी कराई गई। आरोपी के छावनी भिलाई में निवास करने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा सहायक उपनिरीक्षक सेमसोन मिंज एवं आरक्षक अनूप मिंज को भिलाई छावनी रवाना किया गया ,जिनके द्वारा आरोपी स्वर्ण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है, आरोपी के विरुद्ध शीघ्र पूरक चालान न्यायालय पेश किया जाएगा, आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news