रायगढ़

वन्यप्राणी का शिकार, 2 बंदी, एक फरार
12-Aug-2021 4:45 PM
वन्यप्राणी का शिकार, 2 बंदी, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  12 अगस्त।
वन्यप्राणी का शिकार करने वाले 2 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। संभावना जताई जा रही है कि सांभर का शिकार किया गया था। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद किस वन्यप्राणी का शिकार हुआ था, इसकी पुष्टि होगी। 

रायगढ़ वनमण्डल के सारंगढ़ परिक्षेत्र अंतर्गत सुवरगुड़ा परिक्षेत्र सहायक वृत्त में 7 अगस्त की रात लगभग 11 बजे ग्राम टेढ़ीनाला के पीछे नाले के किनारे जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन्यप्राणी का अवैध शिकार कर मांस बनाया जा रहा था। जिसे वन कर्मचारियों द्वारा रात गश्त के दौरान जंगल में भ्रमण करते हुए मांस काटने की आवाज सुनकर घटना स्थल में जाते समय तीन आरोपी वनकर्मियों को आते देख भागने लगे। जिन्हें वन कर्मचारियों द्वारा पकडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी नाले में कूद कर वहां से भाग निकले। मौके पर लगभग 15 किलो मांस, मटन बनाने का दो गुटका, एक कत्ता, टार्च, धार करने का पत्थर, दो चप्पल जब्त किया गया।

मुखबिरों के सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी ग्राम टेढ़ीनाला के ही है एवं अगली सुबह कमाने खाने हेतु अन्यत्रा जाने वाले है। वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ‘‘हरेली त्यौहार’’ की रात में ही आरोपी को पकडऩे हेतु वन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर 9 अगस्त की रात में आरोपी दिनेश उरांव (29) एवं जलिंधर उरांव (38)  टेढ़ीनाला थाना केडार को उनके घर से पकड़ कर अवैध शिकार करने के संबंध में वन अपराध कायम कर जेल दाखिला किया गया। 

संभावना जताई जा रही है कि सांभर का शिकार किया गया था। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद किस वन्यप्राणी का शिकार हुआ था, इसकी पुष्टि होगी। 
अपराधियों को पकडऩे के लिए वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ एवं अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक सुवरगुड़ा एवं टीम, गोमर्डा अभ्यारण्य की टीम, उडऩ दस्ता दल रायगढ़ एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news