रायगढ़

चोरी का मास्टर माइंड पंजाब में पकड़ाया, दो सक्ती से बंदी
12-Aug-2021 6:35 PM
चोरी का मास्टर माइंड पंजाब  में पकड़ाया, दो सक्ती से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त।
खरसिया पुलिस को ग्राम खोरसीपाली में रिटायर्ड टीचर के घर हुई चोरी के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के माल रिकवर करने में सफलता हासिल हुई है। वारदात के बाद संदिग्धों में पूछताछ में पुलिस को वारदात में पूर्व चोरी की घटनाओं में शामिल अमृत लाल पटेल निवासी सरवानी सक्ती के विषय में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, इसका आभास सदेही अमृत पटेल को भी हो चुका था जो वारदात के बाद से अपने घर से फरार था।  

एसपी ने संदेही अमृत पटेल की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी खरसिया को अपनी टीम लेकर सदेही के लोकेशन पंजाब प्रांत के पठानकोट रवाना होने का निर्देश दिये। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू के नेतृत्व में एक टीम पठानकोट रवाना हुई खरसिया पुलिस पठानकोट के स्थानीय पुलिस को लेकर संदेही की पतासाजी की गई, पठानकोट बार्डर के पास घेराबंदी कर संदेही अमृत पटेल को पकड़ा गया, जिसे सुरक्षापूर्वक पुलिस टीम खरसिया लाई संदेही अमृत पटेल से पूछताछ में उसने  19-20 जुलाई की दरम्यानी रात्रि ग्राम खोरसीपाली में अपने दो साथी योगेश पटेल निवासी सकरैलीकला सक्ती, श्यामलाल चौहान उर्फ मिथुन निवासी बगुबडूवा सक्ती के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
 आरोपी से मिली जानकारी पर तत्काल पुलिस टीम सकती रवाना होकर अन्य दो आरोपियों को उसके सकुनत से हिरासत में लेकर थाने लाई। दोनों आरोपियों द्वारा अमृत पटेल के साथ वारदात में शामिल होना स्वीकार किये हैं।

मुख्य आरोपी अमृत पटेल बताया कि खोरसोपाली ईटभ_ा में काम करने वाले मजदूर उपलब्ध कराया था इसका वहां लगातार आना-जाना था, इस दरम्यान उसने रिटायर्ड टीचर नीलकंठ पटेल के घर चोरी का प्लान बनाकर इसमें ईट भट्टा में काम करने वाले दो मजदूर योगेश पटेल और श्यामलाल को चोरी में शामिल किया । श्तीनों पल्सर बाइक से चोरी को अंजाम देने आये थे और चोरी के अमृत पटेल बटवारे में योगेश पटेल को दो जोड़ पायल नकदी रकम और एक लेडिस पर्स तथा श्यामलाल चौहान को एक जोड़ पायल नकदी रकम दिया और शेष सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट एक लेडिस पर्स को अपने पास रखा था जिसे अपने बकरी कोठा के नीचे जमीन पर गाड़ दिया था। पुलिस टीम तीनो आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी गये जेवरात, नकदी की बरामदगी एवं ताला तोडऩे में प्रयुक्त एक गैंती की जप्ती की गई है। चोरी गये घटना के संबंध में थाना खरसिया में दर्ज 457380 34 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news