रायगढ़

जिंदल प्लांट में हेल्पर की हुई थी मौत प्रबंधन सहित 6 पर एफआईआर
13-Aug-2021 5:38 PM
जिंदल प्लांट में हेल्पर की हुई थी मौत  प्रबंधन सहित 6 पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अगस्त।
जेएसपीएल प्लांट के अंदर लापरवाही से हेल्पर की मौत के मामले में जांच उपरांत पुलिस ने कारखाना प्रबंधक सहित आधे दर्जन लोगों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तपन घोष (51) आजाद चौक किरोड़ीमलनगर की मृत्यु की जांच पर पाया गया कि तपन घोष बोलटेक इंजीनियरिंग वक्र्स कंपनी के ठेकेदार सुचिंद्रा बाबू सुकुमारन के अंडर में जेएसपीएल कंपनी पतरापाली के एसएमएस  2 के बगल में कालम मोडिफिकेशन में हेल्पर का काम करता था। ठेकेदार ने एसएमएस  2 में इस्टेक्चर का रिपेरिंग करने का ठेका लिया हुआ था, जो अपने मजदूर रामा अवतार, अजय कुमार यादव, बबन कुमार पासवन, आजाद एवं मृतक तपन घोष से काम कराया जा रहा था, जिसमें देखरेख के लिए इंचार्ज (सुपरवाईजर) सत्यनारायण को लगाया था। 

जेएसपीएल कंपनी के ईवीपी कार्यपालिक उप अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, डीजेएम अनुराग सक्सेना, मैनेजर निशांत गुप्ता के देखरेख में कार्य किया जा रहा था कि 3 मई को करीब 3.30 बजे ठेकेदार के मजदूर द्वारा लोहे का एंगल गैस कटर से कटिंग किया जा रहा था जो कालम बिम फंस गया था उसे आजाद द्वारा हिलाने पर काम कर रहे तपन घोष के सिर में लोहा गिरा। 
आहत को जिंदल अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया था, जिसे 25 मई को नारायणा अस्पताल देवेंद्रनगर रायपुर भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान 31 मई को तपन की मौत हो गई।

मर्ग जांच पर जेएसपीएल कंपनी के ईव्हीपी सतेंद्र सिंह, डीजेएम अनुराग सक्सेना, मैनेजर निशांत गुप्ता, ठेकेदार सुचिंद्रा बाबू सुकुमारन,  इंचार्ज (सुपरवाईजर) वाई व्ही एम सत्यनारायण एवं कारखाना प्रबंधन के द्वारा कर्मचारी को बिना हेलमेट पहनाये, सुरक्षा का उपाय किये बिना लापरवाही पूर्वक काम करवाने से ऊपर से लोहे का एंगल कर्मचारी के सिर में गिरने से दुर्घटना घटित हुई है। उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 287, 304 ए , 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news