रायगढ़

अनियमितता का आरोप, सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
13-Aug-2021 5:41 PM
अनियमितता का आरोप, सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

14 पंचों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अगस्त।
गेरवानी की सरपंच फुलबाई जाटवर के विरुद्ध 14 ग्राम पंचों ने एसडीएम के समक्ष लिखित शिकायत करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। पंचों ने सरपंच पर निर्माण कार्य व पंचायत के अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने व भ्रष्टाचार व अनियमितता का आरोप लगाया है।

ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत गेरवानी की सरपंच फूलबाई जाटवर का कार्य छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के अनुरूप न होकर व्यक्तिगत लाभ के अनुरूप है। ग्राम सरपंच के स्थान पर उनके पति द्वारा मनमाना कार्य कराए जाने का भी आरोप पंचों ने लगाया है।

ग्राम पंचों ने बताया है कि कोरोनाकाल में भी ग्राम स्वास्थ्य एवं टीकाकरण पर सरपंच के द्वारा लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना पूर्वक कार्य किया गया है। आय व जाति प्रमाण पत्र निर्माण पर भी निष्क्रियता सामने आई है। पंचायत निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार व अनियमितता के कारण सरपंच के कार्यों से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। उक्त कार्यों की वजह से पंचों ने सरपंच को सरपंच पद पर बने रहने के योग्य नहीं बताया है।

पंचों ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 21 के प्रावधान के अंतर्गत सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष रखते हुए नियमानुसार जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news