रायगढ़

मौसम के मिजाज बदलते ही बीमार पड़ रहे लोग शहर में साफ-सफाई ठप, जगह-जगह कचरों के ढेर
14-Aug-2021 4:59 PM
मौसम के मिजाज बदलते ही बीमार पड़ रहे लोग शहर में साफ-सफाई ठप, जगह-जगह कचरों के ढेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 14 अगस्त।
बरसात का मौसम आते ही मौसमी बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर चुका है। सुबह तेज धूप के बाद रात में पडऩे वाली सर्द हवाओं से प्रभावित लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचने लगे हैं। वहीं शहर के चारों तरफ गली मोहल्लों में कचरे का नियमित उठाव नहीं हो पा रहा है, जो आने वाले दिनों में बीमारी को चुनौती देने के सामान है।

बरसात आते ही मौसम में बदलाव होने से लोग बीमार होकर अस्पताल की ओर रूख करने लगे हैं। आलम यह है कि प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द के सैकड़ों मरीज पहुंचे रहे हैं। इन हालातों में नगर निगम के द्वारा शहर में नियमित साफ-सफाई नहीं करवाए जाने से शहर में जहां-तहां कचरों के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं, जो आने वाले दिनों में कोई बड़ी बीमारी के रूप में शहरवासियों को भुगतना पड़ सकता है।

ज्ञात हो कि कुछ सालों पहले नगर निगम रायगढ़ की इसी उदासीनता का दंश शहरवासियों को डेंगू संक्रमण जैसी महामारी के रूप में भुगतना पड़ चुका है। जिसके जद में आने से कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं। नगर निगम की इस लापरवाही को समय रहते सुधार नही किया गया तो शहरवासियों को आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण, डेंगू के अलावा अन्य संक्रमण की त्रासदी से बचा पाना असंभव लगने लगा है।

महासफाई अभियान फ्लाप- शुभम
शहर के युवा कांग्रेसी नेता शुभम सिंह से इस संबंध में चर्चा करने पर उनका कहना था कि स्वच्छता रैकिंग में अधिक नंबर पाने के उद्देश्य से नगर निगम रायगढ़ के द्वारा महा सफाई अभियान का आगाज किया गया था। इस अभियान के तहत शहर के अलग-अलग वार्डों में नगर निगम टीम बनाकर निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया करती थी। परंतु यह महा सफाई अभियान चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की तर्ज पर पूरी तरह बंद हो चुका है। यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि नगर निगम की महासफाई अभियान पूरी तरह फ्लाप हो चुकी है। नगर निगम शहर के चुनिंदा जगहों में ही साफ-सफाई करवाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। यही वजह है कि आज शहर के अधिकांश सडक़ों में कचरो का ढेर देखा जा रहा है।  

डेंगू रोकने के लिए निगम का अभियान जारी- जयंत ठेठवार
नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार का कहना है कि शहर के हर वार्ड में लगातार फांगिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। डेंगू का लार्वा मिलने वाली जगह को चिन्हांकित करके साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। आम लोगों को डेंगू से बचाने जागरूक किया जा रहा है। कचरे को सही स्थान पर डालने और पानी को एक जगह जमा नहीं होने देने बाबत लगातार समझाईश दी जा रही है। नगर निगम इस संबंध में ठोस योजना बनाकर काम करेगा। कुछ नालियों में जला हुआ मोबिल डालकर डेंगू का लार्वा बनने से रोका जाएगा। चूंकि जले हुए मोबिल से डेंगू का लार्वा नहीं फैलता।

साफ-सफाई व्यवस्था के लिए लोग रहें जागरूक- केसरी
इस संबंध में सीएमएचओ एसएन केसरी का कहना है कि कोरोना के बाद डेंगू गंभीर बीमारी है और इससे बचने के लिए लोगों को अपने घरों के आसपास पानी का जमाव न हो, उसके लिए पहल करनी चाहिए और साथ ही साथ साफ-सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा एक बार कहीं अगर जम जाए तो उसको फैलने में देर नहीं लगती है। ऐसे में नागरिकों को खुद सचेत रहना चाहिए और समय-समय पर घर व घर के आसपास गंदगी न फैलने दें और पानी का जमावड़ा न होने दें।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news