रायगढ़

सारंगढ़ बना जिला, हर्ष का माहौल
16-Aug-2021 5:47 PM
सारंगढ़ बना जिला, हर्ष का माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान प्रदेशवासियों को कई ऐतिहासिक सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए 4 नए जिलों के गठन की ऐतिहासिक घोषणा की। जिसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का गठन भी शामिल है। नए जिले के रूप में गठन की घोषणा के साथ ही आज सारंगढ़ क्षेत्र में सभी वर्गों में अपार हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। जिला गठन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जता रहे हैं।

 लम्बे समय से प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के सभी वर्गों के द्वारा की जा रही थी। जिसे आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पूरा करते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गठन की घोषणा की गयी। जिला बनने से अब लोगों के मन में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर नया उत्साह है।

पत्रकार व समाजसेवी दीपक थवाईत का कहना है कि सारंगढ़ को जिला बनाने की बहुत वर्षों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो आज पूरी हो गई। जिले की घोषणा होते ही सारंगढ़ शहर ही नहीं पूरे सारंगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सभी जगह उत्सव जैसा माहौल है। उन्होंने कहा कि जिला गठन की घोषणा होने से हर्ष के साथ उत्साह भी है। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण की पहल का सीधा लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा। उन्हें अब अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक जाने में ज्यादा दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इससे उनके समय और ऊर्जा की बचत होगी। सारंगढ़ में जिला स्तरीय कार्यालय व अधिकारियों की पदस्थापना से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा। जिससे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।

इसी प्रकार व्यापारी वर्ग में बहुत ही खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। सारंगढ़ के व्यापारी महेन्द्र केजरीवाल कहते है कि सारंगढ़ जिला बनने से व्यापार विस्तार में मदद मिलेगी। यहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। जिससे ग्राहकों की संख्या के साथ आय में वृद्धि होगी। जिला बनने से व्यावसायिक संगठनों के गठन का रास्ता खुलेगा। जिले में ही मण्डी खुलेंगे। व्यापारिक सुविधाओं का विस्तार होगा 

स्थानीय स्तर पर व्यापार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
किसान वर्ग में भी सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर जबरदस्त जश्न का माहौल है। नंदेली के किसान गौतम सिंह राजपूत का कहना है कि सारंगढ़ जिला बनने का फायदा खेती-किसानी में भी दिखेगा। कृषि विभाग का जिला कार्यालय यहां खुलेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी प्रशासनिक मशीनरी यहां तैनात होगी। जिससे योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन और उसकी मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से हो सकेगी। इसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। साथ ही अपनी समस्याओं के निदान के लिए उन्हें लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी। कृषि मंडी तथा अन्य जिला स्तरीय सुविधाएं भी किसानों को मुहैय्या हो सकेंगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news