रायगढ़

कृषि मंत्री ने रायगढ़ में किया ध्वजारोहण
16-Aug-2021 6:37 PM
 कृषि मंत्री ने रायगढ़ में  किया ध्वजारोहण

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अगस्त।
रायगढ़ जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ गरिमामय माहौल में मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कृषि  मंत्री  रविन्द्र चौबे ने ध्वजारोहण किया। पुलिस टुकड़ी ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। 

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाये गये और विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। 

इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर जानकी काटजू, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा मौजूद रहे।

सारंगढ़ जिला गठन के लिए दी बधाई व शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सारंगढ़ को जिला गठित किए जाने की सभी क्षेत्रवासियों को बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे आज पूरा किया गया। इससे क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने सरिया व छाल के तहसील गठन की भी जिलेवासियों को बधाई दी।

मेडिकल मोबाइल यूनिट का शुभारंभ
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिले में हाट-बाजार क्लिनिक के लिए संचालित होने जा रहे 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें शहीद आर.स्व. सुभाष बेहरा, शहीद आर.स्व. लक्ष्मीनारायण राठिया, शहीद आर.स्व. बीर सिंह श्रीवास, शहीद प्र.आर.स्व. राघवराम ओझा, शहीद आर.स्व. सुखसाय भगत, शहीद आर. स्व. शिव कुमार सिदार, शहीद स्व. तनिकलाल पटेल, शहीद आर. स्व. राजाराम एक्का, शहीद एपीसी स्व. पंचराम भगत, शहीद आर.स्व. रोहित कुमार सिदार, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व. गीताराम राठिया शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news