रायगढ़

जिला शिक्षाधिकारी के आदेश के बाद हडक़ंप
18-Aug-2021 7:39 PM
जिला शिक्षाधिकारी के आदेश के बाद हडक़ंप

स्कूल बंद होने की आशंका, शिक्षक संघ आंदोलन की तैयारी में  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अगस्त।
जिला शिक्षाधिकारी के एक आदेश से शिक्षकों में हडक़ंप मच गया है। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि ब्लॉक मुख्यालयों में हिंदी माध्यम के स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। इस सिलसिले में अब शिक्षक संघ भी आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहा है।  

दरअसल जिला शिक्षाधिकारी के आदेश में यह कहा गया है कि ब्लॉक मुख्यालयों में खुले आत्मानंद विद्यालय जहां अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम की स्कूल संचालित है वहां इस सत्र में हिंदी माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी, इसके बाद यह लिखा है कि हिंदी माध्यम के जो शिक्षक इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं उनकी प्रतिनियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजें।
इस आदेश के बाद यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि अब हिंदी माध्यम के स्कूलों को बंद कराकर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को ही चालू रखा जाएगा। इस संबंध में जब जिला शिक्षाधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने रायपुर में होने की बात कही इसलिए उनका पक्ष नहीं मिल सका है।  

दूसरी ओर इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। इस मामले में भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हिंदी माध्यम के साथ ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी यथावत चालू रखा जाए। उन्होंने कहा है कि नए सेटअप से 171 हिन्दी माध्यम के विद्यालय बंद हो जाएंगे। इससे करीब 5000 शिक्षक और 1 लाख बच्चे प्रभावित होंगे।  
उन्होंने कहा है कि चूंकि जिले में स्कूल भवन की कमी नहीं है इसलिए दोनों माध्यम के स्कूलों को चालू रखा जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नटवर स्कूल हमारे शहर की धरोहर है ऐसे में हिंदी माध्यम होने के कारण उसे बंद करना उचित नहीं है।  

दूसरी ओर शिक्षक संघ भी इस आदेश के बाद आंदोलन के मूड में आ गया है। उनका कहना है कि इससे बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला होगा और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news