रायगढ़

8 टन कबाड़ समेत एक बंदी
18-Aug-2021 7:49 PM
8 टन कबाड़ समेत एक बंदी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अगस्त।
पूंजीपथरा पुलिस के द्वारा अवैध कबाड़ के कारोबार करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर टाटा वाहन में लोड़ 8 टन कबाड पकड़ा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस अवैध कबाड़ पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर हमराह आरक्षक विद्या सिदार द्वारा देहात पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर रायगढ़ से पूंजीपथरा की ओर आ रही टाटा वाहन सीजी 04 एम.जे.-0582 को पकड़ा गया, जिसमें साइकिल, मोटरसाइकिल, लोहे के टुकड़े विभिन्न प्रकार के मशीनरी पार्ट्स लोड थे। गवाहों के समक्ष वाहन चालक राजन महंत उम्र 41 साल निवासी ओंगना थाना धरमजयगढ़ को अवैध कबाड़ के संबंध में पूछताछ किए जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज होना नहीं बताया, वाहन का वजन कराने पर 8 टन कबाड़ कीमती करीब 80,000 पाया गया। वाहन चालक के विरूद्ध 41(1़4) 379  की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ज्ञात हो कि 11 अगस्त को 22 टन तथा 15 अगस्त को अवैध परिवहन हो रही 25 टन कबाड़ को जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news