रायगढ़

चोरी का आरोपी बंदी, सामान जब्त
21-Aug-2021 5:34 PM
चोरी का आरोपी बंदी, सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अगस्त।
कोतवाली पुलिस ने इंदिरा नगर में दबिश देकर एक चोर को पकड़ते हुए उसके पास से चोरी का टुल्लू पंप, कटर मशीन, ड्रील मशीन, पाईप व छड़ की जब्ती की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त की शाम ठेकेदार सुनील श्रीवास्तव कोतरारोड़ रायगढ़ थाना कोतवाली आकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को इंदिरानगर के गोदाम से अज्ञात चोर गोदाम का ताला तोडक़र अंदर रखा टुल्लु पंप, कटर मशीन, ड्रील मशीन, पाईप, छड़ के टुकड़े को कोई अज्ञात चोर-चोरी कर ले गया है। रिपोर्टकर्ता बताया कि केशर परिसर इंदिरा नगर रायगढ में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जहां इसके द्वारा गोदाम बनाया गया है। 6 अगस्त को काम बंद होने के बाद गोदाम में ताला लगाए थे। 9 अगस्त को गोदाम जाने पर जानकारी हुई। इंदिरानगर के मंगलू उरांव पर गोदाम से चोरी कर माल घर में छिपाकर रखने की सूचना दिया। थाना प्रभारी नागर स्वयं स्टाफ के साथ संदेही के घर दबिश दिये। संदेही के घर पर एक ड्रील मशीन मिला जिसके संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी गोदाम में चोरी करना स्वीकार किया है। 

आरोपी के मेमोरंडम पर 1 एचपी का टुल्लु पंप, कटर मशीन, ड्रील मशीन, पाईप, छड के टुकडे कीमती करीब 20 हजार बरामद किया गया है। आरोपी मंगलू उरांव (24)इंदिरानगर थाना कोतवाली रायगढ़ को घटना के संबंध में दर्ज धारा 457, 380 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के हमराह सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, उत्तम सारथी की आरोपी पतासाजी, माल बरामदगी में अहम भूमिका थी। क्षेत्र में  महिला संबधी घटित अपराध, जुआ, शराब, कबाड़ पर जिस पर कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है, इससे असमाजिक लोगों में दहशत का माहौल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news