रायगढ़

उधारी रकम के लेने-देने पर अधेड़ की हत्या जंगल से बंदी, भेजा रिमांड पर
21-Aug-2021 5:37 PM
उधारी रकम के लेने-देने पर अधेड़ की हत्या जंगल से बंदी, भेजा रिमांड पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अगस्त।
डोंगरीपाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र एसैया एवं हमराह स्टाफ द्वारा शुक्रवार को ग्राम जीरापाली में बीते रोज अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर नरेशनगर जीरापाली के जंगल में छिपे आरोपी को जंगल से हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त की  दोपहर डायल 112 से मारपीट के मिले इंवेट पर डोंगरीपाली राइनो घटनाग्राम नरेशनगर जीरापाली पहुंची, जहां गांव के महादेव बरिहा को महेन्द्र बरिहा डंडे से सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचाया था। डॉयल 112 स्टाफ आहत को उपचार कराने सीएचसी बरमकेला ले गए जहां डॉक्टर चेक कर महादेव बरिहा को मौत हो जाना बताया।

घटना के संबंध में मृतक महादेव बरिहा (40)की लडकी वृन्दावती बरिहा बताया कि 19 अगस्त को करीब 11:30 बजे गांव का महेन्द्र बरिहा घर पिता को बुलाने आया था और दोनों महेन्द्र बरिहा के मोटर सायकल में बैठकर कहीं गए थे और करीब 1 घंटा बाद दोंनो वापस आए और घर के सामने गली में किसी बात पर झगड़ा हो रहे थे तो बाहर निकल कर देखी महेन्द्र बरिहा और पिता (महादेव बरिहा) को बांस के डंडा से सिर के पीछे, कान के पास मारा जिससे पिता वहीं पर गिर गए। उसके बाद महेन्द्र बरिहा जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली घटनास्थल पहुंची। 

मृतक के वारिसानों का बयान लेकर फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस पार्टी जंगल पर खोजबीन की और आरोपी महेन्द्र बरिहा (42)नरेशनगर जीरापाली थाना डोंगरीपाली को हिरासत में लेकर थाना लाई। आरोपी महेन्द्र बरिहा बताया कि करीब 6-7 माह पहले महादेव बरिहा (मृतक) को 10 हजार रूपये उधार दिया था जिसे महादेव लौटा ही नहीं रहा था, बार-बार रूपये मांग कर थक गया था। 19 अगस्त की दोपहर भी महादेव से उधारी रूपये वापस मांगा तो महादेव नहीं दूंगा बोला, तो डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी से बांस का डंडा जब्त कर धारा 302 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news