रायगढ़

सारंगढ़ जिला की घोषणा ऐतिहासिक निर्णय - तिवारी
21-Aug-2021 5:39 PM
सारंगढ़ जिला की घोषणा ऐतिहासिक निर्णय - तिवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 अगस्त।
स्थानीय ब्लॉक के आम आदमी पार्टी के विख्यात नेता जुगल तिवारी ने कांग्रेस पार्टी एवं मुख्यमंत्री बघेल के साथ क्षेत्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े का सारंगढ़ जिला के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर जिला बनाने हेतु की गई घोषणा को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया है। जिला बनने से अब क्षेत्र की चहुं मुखी विकास होने की कल्पना कर गदगद होकर गांव में फटाका चलाकर ग्रामीणों को लड्ड मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। साथ ही साथ यह भी बताये कि क्षेत्र को स्वतंत्रता के बाद वास्तविक अधिकार पहली बार प्राप्त हुई है। यह कह कर मुख्यमंत्री का पुन:श्य आभार व्यक्त किए है।

विदित हो कि सारंगढ़ ग्रामीण अंचल में स्थित ग्राम कौवाताल बुद्धिजीवी वर्ग का संग्रहालय है । यहां के ब्राम्हण तिवारी गौंटिया परिवार अत्यंत ही शिक्षित माना जाता है। ब्रिटिश काल से लेकर राजा जमाने में भी सदैव अपनी अलग पहचान बनाये रखने में इस परिवार की शानी रही है। 

पं. जुगल तिवारी के दादा श्रीधर प्रसाद तिवारी ब्रिटिश जमाने के ठेकेदार रहे हैं। कोरबा से दर्री जाने के लिए जो पुल बना हैं, का निर्माण ठेकेदार श्रीधर तिवारी के द्वारा ही बनविया गया था। उनके नाती सुर्यकांत तिवारी जो वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अति निकटस्थ माने जाते हैं। जिनका भी अहम भूमिका व सहयोग सारंगढ़ को जिला बनाने में रहा है, जिन्हें हम धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भावी समय में इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कियें है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news