रायगढ़

एक मोटरसाइकिल पर पॉयलेटिंग दूसरे में गांजे की तस्करी
22-Aug-2021 8:55 PM
एक मोटरसाइकिल पर पॉयलेटिंग  दूसरे में गांजे की तस्करी

ओडिशा के तीन गिरफ्तार, 50 किलो गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अगस्त।
कल शाम मुखबिर की सूचना पर बोरिदा बेरियर में ओडिशा से मोटर सायकल पर गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 51 किलो गांजा, 2 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो लडक़े ओडिशा के गढिय़ापाली से गांजा लेकर निकले हैं जिनके साथ एक नीले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर एक लडक़ा पायलेटिंग करता जा रहा है, तीनों के जल्द ही सरिया पार होने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल अलग-अलग स्थान पर स्टाफ को निगाह रखने निर्देशित कर स्वयं हमराह स्टाफ के साथ बोरिदा बेरियर नाकेबंदी के लिये रवाना हुए। देर शाम करीब 18.45 बजे नीले रंग की मोटरसाइकिल में एक युवक ओडिशा की ओर से आया, जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम किशोर बताया। उसके पीछे थोड़ी ही देर में दो युवक काले रंग की मोटरसाइकिल में आए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोका गया। बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम शैलेंद्र महानंदा तथा पीछे बैठा युवक ज्योतिरानंद छत्रिया नाम बताया।

 पुलिस टीम उन्हें चेकिंग के कारण बताते हुये उनकी तलाशी लिया गया। काले रंग की बाइक के दोनों ओर दो झोला एवं चालक और पीछे बैठे युवक के बीच रखा थैला में गांजा मिला, कड़ी पूछताछ में पता चला कि उसका साथी नीले रंग की मोटर सायकल में किशोर सा पॉयलेटिंग करते हुए आया है। 

तीनों आरोपी अवैध रूप से बिक्री के लिए ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे। आरोपी ज्योतिरानंद छत्रिया (34) पतीत बावनपारा तुसूरा (ओडिशा), किशोर सा (32) कटापाली (ओडिशा), शैलेन्द्र महानंदा (30) तुसूरा (ओडिशा) के रहने वाले बताया। 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी ज्योतियानंद छत्रिया एवं शैलेन्द्र महानंदा के कब्जे से 51 किलो गांजा कीमती 2,55,000 रूपये, एक ओप्पो मोबाइल एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन तथा आरोपी किशोर सा जो पायलेटिंग करते दोनों को ला रहा था उससे नई मोटर सायकल एवं मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपियों से जब्त गांजा एवं मशरूका की कुल कीमत करीब 4,00,000 रुपए है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई किया गया है। तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news