बस्तर

पंचायतों की समस्याओं व आवश्कताओं के लिए होगा जन आंदोलन
22-Aug-2021 9:20 PM
पंचायतों की समस्याओं व आवश्कताओं के लिए होगा जन आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 अगस्त। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद के नेतृत्व में एवं मुक्तिमोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया, करपावण्ड मंडल अध्यक्ष गौतम नाग की अध्यक्षता में करपावण्ड मंडल की बैठक आयोजित की गई।

 नवनीत चाँद ने कहा कि खाद की किल्लत, कालाबाजारी, बीज की कमी, फसल बीमा में विलंब, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन पर विलंब, सिंचाई परियोजना न बनना, 40 प्रतिशत किसानों द्वारा मक्का की खेती के बावजूद भी मक्का प्रोसिंग प्लांट, फूड प्रोसिंग प्लांट न लगना दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों की राज्य सरकारों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र के प्रति उदासीनता व अन्याय का परिचायक है। जिसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। नवनीत चाँद ने आगे कहा -विडंबना है कि शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में विस्तार व वास्तविक मॉनिटरिंग न होना, क्षेत्र की जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। शिक्षक विहीन स्कूल, असुविधाओं से भरे स्वास्थ्य व्यवस्था, लंबे वक्त से रिक्त पड़े पद, जरूरी उपकरणों की कमी, विशेषज्ञों की कमी पर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता तो वहीं इंद्रावती नदी के करीब बसे ब्लाक में एक भी सिंचाई परियोजनाओं का न होना जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति की कमी को दर्शाता है।

आगे कहा कि पंचायत स्तर पर जारी निधि के स्वीकृत कार्यों पर पंचायत प्रतिनिधियों पर दबाव बनाकर बाहरी ठेकेदारों को कार्य देकर ग्राम पंचायत के स्थानीय बेरोजगारों के अधिकारों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। वहीं मनरेगा मजदूरी का लंबे समय से भुगतान न होना, पंचायत स्तर पर जनता की आवश्कताओं से जुड़े कार्यों को स्वीकृति मिलने में विलंब, वन व शासकीय जमीनों में भूमाफियों द्वारा अतिक्रमण का अवैध खेल राजनीतिक संरक्षण में चल रहा है। बकावण्ड ब्लाक व करपावण्ड क्षेत्र की जनता राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय जिम्मेदारों के अन्याय के खिलाफ अपने अधिकारों व वास्तविक विकास के लिए आंदोलन के लिए तैयार है। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा ब्लाक में संगठन विस्तार को बढ़ाकर, क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों व विकास एवं कर्तव्य हेतु जनजागरण अभियान चला बस्तर हित भावना जगाएगा।

 इस दौरान मुक्तिमोर्चा के बस्तर  ग्रामीण जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, नगरनार मंडल अध्यक्ष अजय बघेल, जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया, बकावण्ड मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर भद्रे, करपावण्ड मंडल अध्यक्ष गौतम नाग, जगदलपुर शहर महामंत्री परमानंद नाग, ओम मरकाम व बकावण्ड, करपावण्ड मंडल के पाधिकारी व कार्यकता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news