बस्तर

सीसीटीवी फुटेज से चोरों तक पहुंचने में की पुलिस की मदद, सम्मानित
23-Aug-2021 9:01 PM
सीसीटीवी फुटेज से चोरों तक पहुंचने में की पुलिस की मदद, सम्मानित

जगदलपुर, 23 अगस्त। पिछले माह वृंदावन कॉलोनी में कुछ अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को गोली मारते हुए लाखों रुपये नगद के साथ ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए थे, जिसकी तलाश के एक माह बाद पुलिस ने चार आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की, वहीं सबसे बड़ी भूमिका सीसीटीवी फुटेज ने किया, बस्तर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोग जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए चोरों तक पहुँचने में पुलिस की मदद की, उन्हें लालबाग स्थित भवन में सम्मानित किया गया।

बस्तर पुलिस ने बताया कि मिशन सिक्योर सिटी के अन्तर्गत लालबाग स्थित शौर्य भवन- मावा आलसना में बस्तर पुलिस के द्वारा वृन्दावन कॉलोनी में सराफा व्यापारी से लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज, जिससे अपराध एवं माल अपराधी की पतासाजी में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। ऐसे गणमान्य नागरिकों, संस्थान के संचालकों को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा सम्मानित किया गया है।  पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध नियंत्रण और डिटेक्शन में सीसीटीव्ही कैमरा को अपराध में कडी को जोडऩे वाला तथ्य एवं सीसीटीव्ही कैमरे महत्व के संबंध में बताया।

 18 जुलाई को वृन्दावन कॉलोनी में सराफा व्यापारी त्रिलोकचंद सिसोदिया के साथ हुये लूट की वारदात में सीसीटीव्ही कैमरे से अपराधियों के पतासाजी एवं जांच में महत्वपूर्ण भूमिका होना बताया गया है। कार्यक्रम में घटना के जांच में ऐसे मकान या संस्थान के सीसीटीव्ही कैमरे जिनसे अपराधियों की पतासाजी में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, ऐसे 28 गणमान्य नागरिकों को बस्तर पुलिस की ओर से  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीत चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। साथ ही शहर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों से अपील भी किया गया है कि लोग अपने घर, महत्वपूर्ण चौक चौराहे एवं संस्थानों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैमरा लगायें एवम संदिग्ध व्यक्ति/ अपराध के संबंध में अंदेशा या जानकारी मिलने पर पुलिस थाना को सूचना देने की बात कही गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news