बस्तर

वीड हार्वेस्टर मशीन खरीदी की जांच के लिए एसीबी में भाजपा ने की शिकायत
24-Aug-2021 8:40 PM
  वीड हार्वेस्टर मशीन खरीदी की जांच के लिए एसीबी में भाजपा ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 अगस्त। आज भाजपा पार्षद दल ने दलपत सागर और गंगा मुंडा तालाब की सफ़ाई के लिए खऱीदी गई एक्वेटिक वीड हार्वेस्टर मशीन की खऱीदी में भ्रष्टाचार, अनियमितता, उसके कबाड़ की सामग्रियों को जोडक़र बनाई गई एसमबल्ड मशीन की खऱीदी एवं उसके उच्चतम दर को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो एवं आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ सरकार में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

भाजपा पार्षद दल ने पत्र के माध्यम से एंटी करप्शन ब्यूरो व अन्य को शिकायत करते हुए कहा है कि एक्वेटिक वीड हार्वेस्टर मशीन की खऱीदी में भ्रष्टाचार, व्यापक अनियमितता को लेकर पिछले साल दिसंबर 2020 से लगातार  महापौर, कलेक्टर एवं आयुक्त को अवगत कराता रहा है और अपने 14 बिंदुओं पर जाँच की माँग करता आ रहा है।

 कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जनवरी में एक उच्च स्तरीय जाँच कमिटी का गठन भी किया और उसे निर्देशित किया कि जाँच कर साथ दिवस के अंदर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, परंतु यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा पार्षद दल के द्वारा लगातार आंदोलन, प्रदर्शन एवं पत्र के माध्यम से महापौर और प्रशासन से गुहार लगाता रहा कि जाँच प्रतिवेदन जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, परंतु आज दिनांक तक ज़बकि जाँच दल को गठित हुए आठ माह व्यतीत हो गए हैं ,किसी भी प्रकार की जाँच नहीं की गई है।

 पत्र में कहा गया है कि वे जाँच कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व में नगर निगम के आयुक्त थे, उनके द्वारा ही मशीन का क्रयआदेश किया गया था और वर्तमान में निगम के जि़म्मेदार जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन इस मशीन के क्रय एवं भुगतान में भारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। पत्र में निवेदन किया गया है कि पूरे प्रकरण एवं भाजपा पार्षद के माँग अनुसार चौदह बिंदुओं पर जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

संजय पांडे नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि भाजपा पार्षद दल द्वारा तीन आंदोलन व प्रदर्शन और पाँच बार ज्ञापन देकर, प्रेस वार्ता के माध्यम से भी जनता के समक्ष इस भ्रष्टाचार को उजागर करने एवं भ्रष्ट व्यवस्थाओं की पोल खोलने का प्रयास किया जाता रहा है। महापौर सफीरा साहू के पास सच उजागर करने का अवसर था, पर उनकी ख़ामोशी और प्रशासन की बेरूखी से स्पष्ट है कि दलपत सागर और गंगामुंडा तालाब की सफ़ाई के लिए खऱीदी गई वीड हार्वेस्टर मशीन के क्रय में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। गत 29 अगस्त  सामान्य सभा में महापौर और सत्तापक्ष ने यह भी कहा था कि 15 दिवस के अंदर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा, परंतु महापौर और महापौर परिषद ने अब चुप्पी साध ली है।

भाजपा पार्षददल ने कहा है कि उन्हें अब भी जाँच प्रति प्रतिवेदन का इंतज़ार है। एसएलआरएम सेंटरों में खऱीदी में व्यापक अनियमितताएं , डस्टबिन खऱीदी में भारी भ्रष्टाचार, गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य, फ़ाइलों को छुपाना, टेंडरों में सेटिंग, जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स यूजऱ चार्ज, झूठ फऱेब और भ्रष्टाचार अब नगर निगम की पहचान है। भाजपा पार्षद दल जनता के समक्ष लगातार इनके भ्रष्टाचार की पोल खोलता रहेगा।

आज एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में भाजपा प्रतिनिधि मंडल में संजय पाण्डेय,सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर,निर्मल पाणिग्रही, दिगंबर राव ,त्रिवेणी गांधारी , मोती राम बघेल, आलोक अवस्थी,महेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news