रायगढ़

स्कूल परिसर में चाकूबाजी के दौरान छात्र की हत्या मामले में बैठी जांच कमेटी
25-Aug-2021 5:57 PM
स्कूल परिसर में चाकूबाजी के दौरान छात्र की हत्या मामले में बैठी जांच कमेटी

तीन सदस्यीय टीम बनाएगी रिपोर्ट, विभाग ने जारी किया आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 25 अगस्त।
रायगढ़ शहर के संजय मैदान में स्थित डॉ कैलाश नाथ काटजू सरकारी हाई स्कूल परिसर में कल दोपहर हुई फिल्मी स्टाईल में चाकूबाजी की घटना में स्कूली छात्र की हत्या मामले में शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम बनाई है और इस जांच टीम में तीन सदस्य नियुक्त किये गए हैं जिन्हें स्कूल परिसर के भीतर नवमीं में पढऩे वाले छात्र को टीचरों एवं छात्रों के सामने चाकूओं से गोदकर हत्या करने के समस्त साक्ष्य तथा अन्य जानकारी इक_ी कर जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने बताया कि कल दोपहर हुई डॉ कैलाश नाथ काटजू सरकारी हाई स्कूल में पढऩे वाले 9वीं के छात्र को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में एक जांच कमेटी बनाई है जिसमें सहायक संचालक, डीईओ तथा एडीओ अपनी जांच रिपोर्ट बनाएंगे। 

उन्होंने बताया कि यह जांच टीम चार प्रमुख बिंदुओं पर जांच करेगी जिसमें बच्चों को कोरोना के चलते स्कूल नही बुलाने के निर्देश का पालन किया गया था या नही। जब चाकूबाजी की घटना हुई तब स्कूली छात्र कहां था उसके अलावा इस घटना के सभी प्रमुख कारण एकत्र किये जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने मृतक छात्र के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर विभाग ने यह जांच कमेटी इसलिए बनाई है चूंकि परिसर के भीतर इस प्रकार की घटना होना छात्रों तथा शिक्षकों के बीच अलग संदेश जाता है और इसीलिए विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके हर पहलू की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है जो आने वाले 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
ज्ञात हो कि दोनों नाबालिग आरोपियों को घटना के कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने पकड़ लिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news