रायगढ़

खाद की कालाबाजारी पर निरीक्षकों को कड़ी नजर
25-Aug-2021 6:02 PM
खाद की कालाबाजारी पर निरीक्षकों को कड़ी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अगस्त। 
रायगढ़ जिले में बरसात से पहले व बरसात के बाद किसानों को अपनी उपज अच्छी करने के लिए शासन के दिशा निर्देश पर उचित मूल्य पर यूरिया, डीएपी, सुपर फास्पेट, एमपीके एवं पोटाश पर्याप्त मात्रा समितियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में लक्ष्य 81 हजार 2 सौ मैट्रिक टन के मुकाबले 75 हजार 656 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है। जिसमें से 67 हजार 414 मैट्रिक टन खाद वितरित कर दी गई है। 

कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में किसानों को खाद की कमी से नही जूझना पड़ रहा है और आने वाले एक सप्ताह के भीतर एक नई रैक भी जिले में पहुंच जाएगी।

उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने बताया कि रायगढ़ जिले में किसानों को खाद की कमी न हो इसके लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह के दिशा निर्देश पर जिले के सभी ब्लाकों में समितियों के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है और समय समय पर इसकी मानिटरिंग भी की जा रही हैं उन्होंने बताया कि अब तक पूरे जिले में 67 हजार 414 मैट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को कर दिया गया है जो लक्ष्य से काफी करीब है और 83 प्रतिशत वितरण पूरे जिले में हो चुका है।  

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए 25 निरीक्षकों के साथ साथ उनके सहयोगियों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है और कहीं भी कालाबाजारी की शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई करके संबंधित विक्रेता पर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उस खाद विक्रेता को ब्लेक लिस्टेट करने की अनुशंसा की जाती है। उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने बताया कि जिले में सभी ब्लाक के उर्वरक निरीक्षकों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को कहीं से भी निर्धारित मूल्य से ज्यादा खाद बेचने की कोशिश की जाती है तो तत्काल कार्रवाई करके मामला दर्ज करें।

कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत ने बताया कि जिले में किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद सरलता से उपलब्ध हो इस पर विशेष नजर रखी जा रही है और साथ ही साथ किसानों यह अपील की गई है कि अगर कहीं भी उन्हें निर्धारित मूल्स से अधिक दाम पर खाद बेची जाती है तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के उर्वरक निरीक्षकों के साथ साथ हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 18002332629 पर भी सीधी शिकायत कर सकते हैं जिससे उनकी शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news