रायगढ़

मेडिकल कॉलेज के पास जमीन बताकर डेढ़ लाख की ठगी
25-Aug-2021 6:18 PM
मेडिकल कॉलेज के पास जमीन बताकर डेढ़ लाख की ठगी

एडवांस में रकम लेकर 3 साल से कर रहा था टालमटोल, हुई एफआईआर, पहुंचा जेल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  25 अगस्त।
मेडिकल कालेज के पास अपनी जमीन बताकर खरीदी करने वाले से 1 लाख 65 हजार रूपए एडवांस में लेने के बाद जमीन नहीं दिलाने और रकम वापसी के नाम पर टाल मटोल करने के मामले में पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले पुजारी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध करते हुए उसे रिमांड पर भेज दिया है।  

मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड़ जय हिंद गली रायगढ़ में रहने वाली शिखा महंती पति गौतम कुमार महंती आज थाना कोतवाली में लिखित आवेदन लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। शिकायतकर्ता थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर को बताया कि फरवरी 2015 में ससुर जी के क्रियाकर्म के लिए घर में निर्मल चटर्जी निवासी वार्ड नंबर 35 स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रायगढ़ पूजा पाठ करने आए हुए थे। धीरे.धीरे निर्मल चटर्जी का हमारे घर में आना.जाना प्रारंभ हो गया। इसी दरमियान वर्ष 2018 में निर्मल चटर्जी मेरे पति को मेडिकल कॉलेज के सामने उनकी जमीन है लेना चाहो तो सस्ते में दे दूंगा कहा गया। तब निर्मल चटर्जी से 1500 वर्ग फिट भूमि का 6,00,000 में सौदा किए। निर्मल चटर्जी को पति के खाते से 1,45,000 तथा नगद 20,000 कुल 1,65,000 दिए थेए बाद में पता चला कि निर्मल चटर्जी की मेडिकल कॉलेज के पास जमीन ही नहीं है तब निर्मल चटर्जी को रुपए वापस करों नहीं तो शिकायत करेंगे बोले तो तब निर्मल चटर्जी रिपोर्ट नहीं बोला और वर्ष 2019 से 16 अगस्त 2021 तक 2000, 3000 कर केवल 27,000 दिया। शेष रकम देने से इंकार कर गाली गलौज  किया और थाने में रिपोर्ट करने पर देख लेने की धमकी दी। 

थाना कोतवाली में आरोपी निर्मल चटर्जी के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध कायम कर पुलिस ने सुमन चौहान आरोपी निर्मल चटर्जी (65) वार्ड नंबर 35 स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रायगढ़ के घर जाकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया हैए जिसे रिमांड पर भेजा गयाए जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news