रायगढ़

अधूरे सडक़ से आवागमन में ग्रामीण परेशान
25-Aug-2021 6:22 PM
अधूरे सडक़ से आवागमन  में ग्रामीण परेशान

सरपंच में कहा व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा उग्र आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  25 अगस्त।
विकासखंड घरघोड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढोरम के पास बन रही आधी अधूरी सडक़ के निर्माण से कई गांव के ग्रामीण परेशान हैं। करीब आधे दर्जन गांव के ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण जल्द पूर्ण करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोरम मार्ग पर अभी सडक़ निर्माण खत्म नहीं हुआ है। सडक़ निर्माण धीमी गति से चल रहा है। यह बाईपास सडक़ कारी छापर साइडिंग और तिलाई पाली साइडिंग को भी जोडऩे में महत्वपूर्ण साबित होगा। वहीं सडक़ पूर्ण रूप से बनने के बाद लैलूंगा रोड से आने वाली भारी वाहनों को घरघोड़ा शहर में घुसने से निजात मिल सकती है। हालांकि अब इस सडक़ को लेकर ढोरम और आसपास के ग्रामीणों को आधे अधूरे सडक़ निर्माण में आवागमन को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं भी देखने को मिल रही है। 

इस संबंध में ग्राम पंचायत ढोरम सरपंच का कहना है सडक़ की दिक्कतों को लेकर कई बार एनटीपीसी और स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर स्थिति जस की तस बनी रही तो जल्द आसपास के गांव वालों की एक बैठक लेकर सडक़ के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि यदि सडक़ नही बनती है तो सभी ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मिलकर एनटीपीसी और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने मजबूर रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news