रायगढ़

हम रायगढिय़ां हैं रायगढिय़ां ही रहेंगे, सरिया को रायगढ़ जिला में रखने की मांग
25-Aug-2021 7:39 PM
हम रायगढिय़ां हैं रायगढिय़ां ही रहेंगे, सरिया को रायगढ़ जिला में रखने की मांग

मंत्री उमेश पटेल से मिले अंचल के क्षेत्रवासी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  25 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश में चार नए जिले बनाने की कवायद के बीच सारंगढ़ में सरिया अंचल को शामिल किए जाने को लेकर विवाद गहराते जा रहा है। सूरजगढ़ का पुल बनने के बाद सरिया अंचल के क्षेत्रवासी इस अंचल को रायगढ़ में ही शामिल रखने की मांग करने लगे हैं। इसी मांग को लेकर अंचल के क्षेत्रवासी प्रदेश के केबिनेट मंत्री उमेश पटेल से मिले और अपनी मांग रखते हुए कहा कि सरिया क्षेत्रवासी अपने आपको रायगढिय़ां मानते हैं और सारंगढ़ जिला बनने के बाद ही रायगढ़ में ही रहना चाहते हैं। क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए अंचलवासियों को रायगढ़ जिले में ही शामिल रखा जाए।  

सरिया क्षेत्र वासियों के लिए जब से सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला बनने की घोषणा हुई है, तब से सरिया नगर अंचल के लिए काफी निराशाजनक महसूस कर रहे हैं!सरिया क्षेत्र वासी रायगढ़ जिला में रहने हेतु कवायद करते हुए जंग छेड़ दिए हैं सारंगढ़- बिलाईगढ़ की दूरी ज्यादा होने रास्ता जंगल होने, भौगोलिक दृष्टि, शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन के सुविधा रायगढ़ में हर सुविधा है और सरिया अंचल नजदीक भी है। हर क्षेत्र में सुविधाजनक होने के कारण सरिया क्षेत्र वासी रायगढ़ जिला में ही रहेंगे, नया जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में नहीं, इसीलिए पिछले दिनों सरिया नगर पंचायत के मंगल भवन में सर्वदलीय वरिष्ठ जन आम जन की एक बैठक आहुत किया गया और एक स्वर में रायगढ़ जिला में रहने की सहमति प्रदान करते हुए सभी ने कहा कि हमें रायगढ़ से अलग न करे, इसी जिला में रहने दे सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नहीं उसके बाद चाहे जो हो हम सारंगढ बिलाईगढ़ जिला में नहीं रहेंगे, भले ही हमको संघर्ष ही क्यों न करना पड़े और सर्वदलीय बैठक में संघर्ष समिति भी बनाया गया जो जहां कहीं भी जाना पड़े लडऩा पड़े, ऐसी रणनीति तैयार किया। उसके कल गत दिवस संघर्ष समिति के तत्वाधान में सरिया अंचल को रायगढ़ में ही रखने के लिए 21 अगस्त शाम 4 बजे सरिया जगन्नाथ मंदिर से पूजा-अर्चना कर सैकड़ों की संख्या में मौन रैली निकाल कर पैदल चलते हुए सरिया थाना पहुंच कर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सरिया थाना प्रभारी विवेक पाटले को दिए।

और रक्षाबंधन के अवसर पर 22 अगस्त शाम 6 बजे सरिया क्षेत्र वासी व संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा खरसिया विधायक उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से भी मिले और क्षेत्र के बारे में बताते हुए सरिया वासियों को रायगढ़ जिला में रहने की मांग किये मंत्री को भी सरिया संघर्ष समिति के द्वारा मंत्री को अवगत कराते हुए सरिया क्षेत्र को रायगढ़ जिला में ही रहने दिया जाए। मंत्री पटेल ने भी आश्वासन दिया है। इस दौरान नगर पंचायत व संघर्ष समिति के अध्यक्ष रानू स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण शराफ, ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की आहूजा, मधु साहू, नरेंद्र डनसेना, राकेस डनसेना, परदेसी प्रधान, मुरली महाराज, किरण पटेल, मोहन पटेल, पूर्णचंद बैरागी, नंदकिशोर विश्वाल समेत सैकड़ों की संख्या में सरियावासी मौजूद थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news