रायगढ़

हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा धरमजयगढ़ क्षेत्र, दहशत
25-Aug-2021 8:26 PM
हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा धरमजयगढ़ क्षेत्र, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अगस्त।
जिले के धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना और पोटिया के बीच घुमनारा जंगल के पास हाथियों का दल देखा गया है जिसमें एक अकेला नर दंतैल हांथी दल से अलग थलग होने की जानकारी मिली है। दल से बिछडा हुआ हाथी दल की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक होता है। इस वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वनांचल क्षेत्र धरमजयगढ़ में बढ़ते जंगली हाथियों की चिंघाड से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा है। गांव के ग्रामीण इस चिंघाड से सहम कर घर में दुबकने पर मजबूर हो चुके हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 6 से 7 के बीच हांथियों की चिंघाडऩे की आवाज घुमनारा जंगल के पास गूंजने लगी। जिसे सुनकर काम से वापस घर लौट रहीं मजदूर महिलाएं खलबोरा अपने घर वापस जाने में डर से सहम गईं। क्योंकि हाथी उसी मार्ग पर मौजूद था, जिसकी आवाज सुनकर सडक़ किनारे आवाजाही करने वाले भी थम गए।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कहा जाता है कि विभाग के द्वारा जंगली हाथियों पर नजर रखी जा रही है परंतु कई दफा देखा चुका है कि जंगली हाथियों गांव में घुसने के बाद भी न तो वन विभाग से कोई कर्मचारी गांव आते हैं और न ही हाथी मित्र दल के कोई सदस्य, शायद उन्हें गांव में हाथी घुसने की खबर नही मिल पाती। कल शाम ट्रेक्टर में सवार हो कर डरे सहमे वे सभी मजदूर व राहगीर खलबोरा गांव अपने घर के लिए लोग रवाना हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news