रायगढ़

बोल न पाना एवं फिंगरप्रिंट की समस्या से जूझ रही थी बुजुर्ग महिला
25-Aug-2021 9:38 PM
बोल न पाना एवं फिंगरप्रिंट की समस्या से जूझ रही थी बुजुर्ग महिला

26 महीने से नहीं मिल पाया था पेंशन, अफसरों ने दिलवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 अगस्त। 
सारंगढ़ जनपद  में एक वृद्ध महिला जो बोल नहीं पाती थी और जिसके फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो पाता था। उसकी पेंशन के पैसे 26 महीने तक नहीं मिल पाया था। जनपद सीईओ ने कियोस्क शाखा से भुगतान करवाया। 

कोन्दी जायसवाल (82) बोल भी नहीं पाती है, जिस कारण से 26 माह का पेंशन खाता से नहीं निकाल पाई थी। 
जनपद पंचायत सारंगढ़ के सीईओ अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पेंशन भुगतान तत्काल खगेश जांगड़े लिपिक पेंशन शाखा द्वारा कियोस्क आईसीसी बैंक ऑपरेटर कुबेरचरण जायसवाल को बुलाकर 16900 रु. 26 माह की पेंशन राशि भुगतान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news