रायगढ़

शहर के 4 वार्डों में बनेगा नया सामुदायिक भवन
26-Aug-2021 5:18 PM
शहर के 4 वार्डों में बनेगा नया सामुदायिक भवन

मेयर इन कौंसिल की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अगस्त।
नगर निगम की एमआईसी की बैठक बुधवार को महापौर कक्ष में रखी गई, जिसमें महापौर जानकी काटजू, आयुक्त एस जयवर्धन एवं एमआईसी सदस्य और निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कुल 12 एजेंडों को परिषद में रखी गई, जिसमें सभी को स्वीकृति मिली।

एमआईसी की बैठक के दौरान प्रथम एजेंडे अनुसार वार्ड क्रमांक 24 एवं 48 हाउसिंग बोर्ड कार्यालय से बोईरदादर चौक तक एवं वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 चक्रधर नगर चौक से स्टेडियम तक बीटी पेच रिपेयर कार्य के मरम्मत हेतु मरम्मत संधारण मद को 15 वे वित्त आयोग से राशि की स्वीकृति ली जाएगी निर्णय लिया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2021 22 - 999.88 लाख रुपए की 125 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में 26.90 लाख रु ,वार्ड क्रमांक 9 में 26.80 लाख रु, वार्ड क्रमांक 14 में 26.90 लाख रु, और वार्ड क्रमांक 4 में 26.90 लाख रु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

 जलापूर्ति की व्यवस्था हेतु 450़ सबमर्सिबल पंप एवं 250़ हैंडपंप स्थापित उनके सुधार कार्य के लिए निविदा दर 19.50 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय राशि को स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना धनवंतरी का निगम क्षेत्र अंतर्गत क्रियान्वयन हेतु पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड में संचालित किए जाने को भी स्वीकृति दी गई। साथ ही नगर निगम द्वितीय तल पर स्थित सभा कक्ष के जर्जर फॉल सीलिंग के मरम्मत कराये जाने 5.25 लाख रुपए एवं विद्युत व अन्य कार्य के लिए 100000 एवं सभाकक्ष के ऊपर छत में गेलवेनाइज्ड शीट लगाए जाने हेतु 11.80 लाख रुपए कुल लागत 17.33 लाख रुपए की प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति को निर्णय में स्वीकृति दी गई।
राष्ट्रीय परिवार सहायता हेतु प्राप्त सूची अनुसार 34 प्रकरण में 22 प्रकरण जो पात्र थे उन्हें नियमानुसार कार्यवाही करने निर्णय लिया गया साथ ही आगामी एमआईसी की बैठक में अपात्र की सूची शामिल ना करने तथा बैठक के पूर्व सम्बंधित वार्ड पार्षद से चर्चा किये जाने निर्देशित किया गया है। कुल मिलाकर बैठक के 12 एजेंडे स्वीकृत किये गए।

बैठक में महापौर, एमआईसी सदस्य सलीम नियारिया, विकास ठेठवार, प्रभात साहू, संजय देवांगन, रत्थु जायसवाल, लक्ष्मीन लखेस्वर मिरी,राकेश तालुकदार,संजय चौहान,रमेश भगत,अनुपमा शाखा यादव एवं निगम के डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव,कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल,ई ई नित्यानंद उपाध्याय,अनिल बाजपेयी, एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।  

बैठक में वार्ड क्रमांक 4 ,9,11,14 के सामुदायिक भवन निर्माण को भी स्वीकृति दी गई है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की धन्वंतरि योजना के संचालन स्थल के लिये भी स्वीकृति दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news