रायगढ़

लायंस क्लब पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
28-Aug-2021 6:06 PM
लायंस क्लब पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 अगस्त।
स्थानी नगर के अग्रसेन भवन सभागार में  लायंस क्लब  के  निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के लिए रायगढ़ से ऋषि वर्मा शपथ अधिकारी, विशिष्ट अतिथि दयानंद अवस्थी, अनुज रायगढ़, अतिथि मनिष केशरबानी, दिनेश धनानिया, महेंद्र केजरीवाल, अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस प्रभात पटेल, जांबाज थानेदार अमित शुक्ला की उपस्थिति में लायंस क्लब पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण प्रारंभ हुआ।

शपथ पूर्व लायंस क्लब के जनक मेल्वीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व लायंस पदाधिकारी जो नहीं रहे उन्हें लेकर 1 मिनट मौन धारण कर  प्रार्थना की गई। तदुपरांत लायंस बेनी माधव केशरबानी द्वारा ध्वज गीत और ध्वज के महत्व को बताया गया। मंच संचालन राजेश केजरीवाल ने किया।

शपथ अधिकारी ऋषि वर्मा ने कहा कि सारंगढ़ जिला बनने सभी को बधाई दी और कहा कि सदस्यों की संख्या कम है। आप संख्या में मत जाइए, आप हिमालय से निकली गंगा की तरफ से हैं जो अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ते हुए अपनी मंजिल सागर तक पहुंचते है। आप अपने आप को संख्या के रूप में कमजोर ना समझे, हिमालय से निकल कर गंगा सागर तक पहुंचती है । वैसे ही आप अपनी सेवा कार्यों के माध्यम से एक स्वर्णिम इतिहास बनावे।

ऋषि वर्मा ने कहा कि महेंद्र अग्रवाल के द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए निकाली गई रथ और लायंस क्लब के टीम के द्वारा कोरोना वैक्सीन 464 लोगों को लगवाए जाने पर आप सभी कर्म योगियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं। उक्त मंच को महेंद्र अग्रवाल के साथ ही साथ एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा कि - अनुशासन , सहानुभूति और कर्तव्य परायणता एक लायंस का अर्थ है , जो हर वक्त आने वाली आपदाओं या विपत्तियों के समय मानवता के लिए खड़ा होता है । लायंस शारीरिक रूप से, आर्थिक रूप से और मानसिक रूप से सहयोग कर एक नया इतिहास रचता है। जैसे नेपाल में आए भूकंप के समय सबसे पहले लायंस क्लब नेपाल वासियों के साथ खड़ा था। मंच को संबोधित करते हुए  संवेदनशील थानेदार अमित शुक्ला ने कहा कि कर्मण्येवाधिकारस्ते अर्थात आप कर्म करते रहें , जैसे चरैवेति चरैवेति प्रचलाम त निरंतर, अर्थात अपने कर्म क्षेत्र पर चलते रहो चलते रहो और मानवता की सेवा करते रहो। शपथ ग्रहण शपथ अधिकारी ऋषि वर्मा द्वारा दिलाई गई। 

कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व तीन बालिकाओं के द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गीत और देश भक्ति गीत में नृत्य किया गया । उक्त कार्यक्रम में कुमार केसरवानी , बेनी माधव केशरबानी , किशोर गुप्ता , दिनेश केडिया , दिनेश धनानिया , महेंद्र अग्रवाल , भोलू अग्रवाल, प्रदीप केजरीवाल के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी और लायन साथियों उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में सुमन केजरीवाल , पूनम शर्मा , आशा अग्रवाल , शीला अग्रवाल, बरखा गोयल , मधु केजरीवाल के साथ ही साथ अन्य महिला उपस्थित रहे । लायंस क्लब द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news