रायगढ़

पत्रोपाधि अभियंता संघ ने की जायज मांग
28-Aug-2021 6:21 PM
पत्रोपाधि अभियंता संघ ने की जायज मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 अगस्त।
पत्रोंपाधि अभियंता संघ के अध्यक्ष इंजीनियर शशि भूषण साहू प्रांतीय महासचिव इंजीनियर बीबी जायसवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजीनियर   खांडेकर के द्वारा प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन जनरेशन एवं मुख्य अभियंता डिस्ट्रीब्यूशन तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। 

प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा विभागीय जांच प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने द्विपक्षीय वार्ता के अन्य बिंदुओं पर आवश्यक कार्य हेतु निवेदन किया गया उनके द्वारा विभागीय जांच पर शीघ्र निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया। 

वितरण केंद्र एवं उप संभाग को खोले जाने हेतु निवेदन किया गया कि  40 गांव से अधिक होने पर एक वितरण केंद्र तथा तीन वितरण केंद्र पर एक तथा सभी तहसीलों में उप संभाग की मांग की गई है । जिसके अनुसार लगभग 150 वितरण केंद्र एवं 50 उप संभाग की मांग की गई है । उनके द्वारा भी बी ओ डी मैं इस तथ्य को रखने की बात कही गई है शहरी क्षेत्र में तीन शिफ्ट में गाड़ी एवं एफ ओ सी गैंग के लिए भी मांग की गई है उनके द्वारा बताया गया कि इस पर विचार किया जा रहा है प्रत्येक उप संभाग एवं वितरण केंद्र में अतिरिक्त एफओसी गैंग की मांग की गई है। 

जनरेशन की समस्याओं के लिए जनरेशन के एमडी सर से भी चर्चा की गई उनके द्वारा सभी समस्याओं के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है । उच्च वेतनमान शीघ्र स्वीकृति देने हेतु निवेदन किया गया है विभागीय परीक्षा भी शीघ्र कराने हेतु ने निवेदन किया गया है।

जनरेशन में कनिष्ठ यंत्री एवं उच्च पदों को समाप्त नहीं करने यथावत रखने तथा अन्य जगहों पर नए पद सृजन करने के लिए आग्रह किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news