रायगढ़

सेवा फाउंडेशन द्वारा रक्षाबंधन-सतीश
28-Aug-2021 6:24 PM
सेवा फाउंडेशन द्वारा रक्षाबंधन-सतीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 अगस्त।
शहर के सेवा बस्तियों में जाकर रक्षाबंधन के दिन भाइयों और बहनों की कलाई में राखी बांधा गया एवं उन्हें खाद्यान्न वितरण, मिष्ठान वितरण एवं आर्थिक सहायता सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश यादव द्वारा किया गया ।

 शहर के समाजसेवी संस्था का संचालन सतीश यादव कर रहे है। शहर की सामाजिक संस्था सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश यादव बताया कि शहर में यह संस्था समय-समय पर गरीब व जरूरत मंद लोगों के लिए अभियान चलाती है। अभियान में शहर में भीख मांगने वाले बच्चों व वृद्धों को कपड़े व खाने-पीने का सामान देते हैं।  सरकार भी गरीब लोगों के लिए योजनाएं चला रही है, जिस कारण भी भिखारियों की संख्या में कमी आई है।

समाजसेवी सतीश यादव द्वारा सेवा संस्थान बताया कि संस्थान मुख्य रूप से दिव्यागों की सहायता के लिए काम करती है। संस्थान के किसी भी सदस्य को शहर में कोई दिव्यांग भीख मांगता दिखाई दे तो उसकी हर संभव सहायता का प्रयास किया जाता है। संस्थान द्वारा दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग भी बनवाए जाते हैं ताकि वे अपना कोई छोटा मोटा काम कर सके। संस्थान का प्रयास है कि शहर में कोई भी भिखारी ना रहे मेहनत करके पैसा कमाए और जीवन का निर्वाह करे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news