रायगढ़

पुरखों की पूंजी मत बेचो मोदी-अरुण
28-Aug-2021 6:25 PM
पुरखों की पूंजी मत बेचो मोदी-अरुण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 अगस्त।
स्थानीय नगर के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने केंद्र में बैठी भाजपा के मोदी सरकार को जो पुरखों की पूंजी अडानी और अंबानी को बेच रहे हैं। उस पर तलक टिप्पणी करते हुए कहे कि कैसे चौकीदार हो ? जो देश को ही नीलाम कर रहे हो। अरुण मालाकार का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट , स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी संपत्तियों को निजी क्षेत्र को निजी हाथों में देने की पूरी तैयारी मोदी सरकार ने कर ली है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। 

बीएस एनएल, एमटीइनएल जैसे संस्थानों के बाद मोदी सरकार ने एक साथ रोडवेज, देश की रीड कहीं जाने वाली रेलवे, गेल की पाइप लाइन पेट्रोलियम की पाइप लाइन व वेयरहाउसिंग को भी केंद्र सरकार द्वारा बेचने की पूरी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा की यूपी सरकार द्वारा 70 साल में बनाई गई पूंजी को मोदी सरकार द्वारा बेचा जाना इस देश का कांग्रेसी युवा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news