रायगढ़

मोबाइल लूटपाट का फरार आरोपी पकड़ाया
28-Aug-2021 9:02 PM
 मोबाइल लूटपाट का फरार आरोपी पकड़ाया

एक आरोपी व लूट की मोबाइल खरीददार पहले जा चुके हैं जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 अगस्त। भूपदेवपुर पुलिस ने शुक्रवार को लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर ग्रामीण से मोबाइल व नगदी लूटपाट कर गिरफ्तारी से बचने लुकछिप रहे आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है, उसके एक साथी और इनसे लूट की मोबाइल के खरीददार को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा चुका है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय कुमार वैष्णव अपने दो साथी मनीष महंत और पिंटू ऊर्फ ओडिया के साथ 28 जून की शाम करीब 04.50 बजे ग्राम केराझर लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर ग्राम कुशवाबहरी थाना भूपदेवपुर में रहने वाला गोरेश्वर साहू (52)के साथ मारपीट कर उसके जेब में रखे 5 हजार रूपये, एक  मोबाइल और गाड़ी का आरसी बुक, बीमा, पेन कार्ड, आधार कार्ड को लूटकर भाग गए। लूट की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दरम्यान आरोपी अजय वैष्णव तथा उससे लूट की मोबाइल के खरीददार विक्की चौधरी को 09 जुलाई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। घटना के बाद से फरार दोनों आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही थी। आरोपीगण गिरफ्तारी की डर से स्थान बदल बदल कर पुलिस से लुक छिप रहे हैं, जिनमें से एक आरोपी मनीष महंत को 26 अगस्त को रायगढ़ में धूमते देखे जाने की सूचना पर दबिश देकर पकडा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने मेमोरंण्डम में अपने साथी अजय वैष्णव एवं पिंटू ऊर्फ ओडिया के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी मनीष महंत (23)वार्ड 22 सेठीनगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ को 26 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के एक आरोपी फरार है जिनकी मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news