रायगढ़

डकैती की योजना बनाते नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार
29-Aug-2021 5:56 PM
डकैती की योजना बनाते नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 अगस्त।
गत दिनों सारंगढ़ क्षेत्र के श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसपी अभिषेक मीना द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल तथा थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला को पुलिस टीमें बनाकर माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी करने का निर्देश दिया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार मुखबिरों से जानकारी लेकर संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। इसी दरम्यान 27 अगस्त के शाम सारंगढ़ टीआई अमित शुक्ला को सारंगढ़ के शासकीय शराब भट्टी रोड पर तालाब किनारे एकांत में कुछ संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने इक्_ा हुये हैं, सूचना मिला। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर थाना प्रभारी पर्याप्त बल के साथ सुरक्षापूर्वक मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर सभी 6 व्यक्ति को हथियारों के समेत धर दबोचा गया, मौके से एक कार एवं दुपहिया की जप्ती की गई। सभी थानाक्षेत्र के आदतन बदमाश हैं, जिनका चोरी का रिकार्ड है। पूछताछ में जानकारी सही साबित हुई सभी डकैती की तैयारी के साथ इक्ट्टा हुये थे। 

गिरफ्तार आरोपियों में लोकनाथ उर्फ भोको जाटवर (22), राहुल प्रेमी (19)मंधाईभांठा थाना सरसीवां, अंकुश बरेठ (26)अंडोला थाना कोसीर 4-सागर उर्फ टिंगालू भारती (21)दहिदा थाना कोसीर 5- प्रदीप कुमार भारद्वाज उर्फ खांडू (32)दहिदा थाना कोसीर 6- विधि उल्लंघनकारी बालक पूछताछ में बताये पांचो मिलकर आरोपी अंकुश बरेठ के कार का इस्तेमाल कर कई जगह चोरी करने जाते थे। 

चोरी में मिली संपत्ति रकम को आपस में बांट लेते थे, कुछ दिनों पहले सभी मिलकर सुशील किराना स्टोर सरसीवां में 70-80 हजार रूपये की चोरी एवं डबरा एवं शक्ति क्षेत्र में चार मोटरसाइकिल सिंघोड़ा (महासमुंद) के जनरल स्टोर में चोरी किए थे, रुपए/सामान को आपस में बांटे, रूपये को खर्च कर लेना बताएं। आदतन चोर ज्यादा रुपए कमाने के लालच में सारंगढ़ क्षेत्र में बड़े ज्वेलरी दुकान या बैंक में डकैती की प्लानिंग के साथ इक_ा हुए थे। 

आरोपियों के कब्जे से एक कार, 4 मोटरसाइकिल, पूर्व में चोरी कर रखे हुए एवं घटना में उपयोग किये है तथा उनके पास रखे लोहे का तलवार, कत्ता, बिंधना, राड, नकली खिलौना पिस्तौल को जब्त किया गया है। 

आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 511/2021 धारा 399,402आईपीसी , 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना सारंगढ़ प्रभारी अमित शुक्ला, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, भुवनेश्वर पंडा, धनेश्वर उरांव, अर्जुन पटेल, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर, कृष्णा महंत, विमल जांगड़े, कन्हैया खुंटे, संतोष मिरी, जयराम साहू, पुष्पेन्द्र जाटवर, प्रशांत पंडा, प्रदीप तिवारी, कृष्णा डनसेना का सराहनीय योगदान रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news