रायगढ़

नाबालिगों को नशे से दूर रखने अभियान शुरू, समझाईश के साथ फटकार
30-Aug-2021 6:21 PM
नाबालिगों को नशे से दूर रखने अभियान शुरू, समझाईश के साथ फटकार

जुआ, अवैध शराब मामले में कई पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अगस्त।
नाबालिगों को नशे से दूर रखने अभियान की शुरूआत हुई। स्टेशनरी, सायकल, पान दुकान के संचालकों को पुलिस ने नाबालिगों को सामग्री विक्रय करते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के साथ बाइपास, सुनसान इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई। नाबालिगों को समझाईश के साथ फटकार लगाई गई। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अभियान की शुरूआत करते हुए 28 अगस्त को पुलिस टीम के साथ हाइवे ढाबा, शहर के ऐसे मेडिकल स्टोर्स, पान दुकान, स्टेशनरी, साइकिल दुकान, टायर पंचर बनाने वाले जिनके यहां से किशोर बालकों के वस्तुएं नशे के रूप में क्रय करने की शिकायत मिली थी, दबिश दी गई। थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा संचालकों को नाबालिगों को सामग्री विक्रय करते समय सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए आगे भी शिकायत पाये जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। वहीं कोतवाली पुलिस की टीमें सार्वजनिक एवं सुनसान इलाको में नशापान करने वालों पर कार्रवाई तेज की गई है। 

27-28 को कार्रवाई दौरान पकड़ाए आरोपी
आरोपी सुजीत उरांव, रवि चौहान, टीका राम साहू, ठंडाराम वैष्णव, सुशील दास मानिकपुरी, मुरबीत दास, विकास गन, शुभम यादव, सागर यादव, लोकेश यादव, संजू निषाद दाऊ लाल यादव, लाला यादव, गजेंद्र तिवारी, मोहम्मद बंटी, शिवम साहू पर आबकारी, जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। 

कार्रवाई के क्रम में 28 अगस्त को जूटमिल पुलिस द्वारा मि_ुमुडा में आरोपी मारकंडे यादव (21) मि_ुमुडा चौकी जूटमिल को करीबन 350 ग्राम गांजा किमती लगभग 4,000 रूपये के साथ पकड़ा गया। वहीं तमनार पुलिस द्वारा 900 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। 

इसी क्रम में आज जूटमिल पुलिस मुखबिर सूचना पर ग्राम लहंगापाली नेशनल हाईवे तिराहा के पास अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर जूटमिल पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर लहंगापाली के कृष्णा उर्फ कृष्टो किसान (47) को पकड़े। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर व 5 लीटर वाली जरकिन में कुल 20 लीटर महुआ शराब, 2,000 जप्त किया गया है। आरोपी पर चौकी जूटमिल में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया। पिछले दो दिनों से सभी थानाक्षेत्रों में पेट्रालिंग सघन कर जुआ-सट्टा एवं मादक पदार्थों के क्रय विक्रय पर सतत निगाह रखी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news