रायगढ़

मवेशी तस्करी करते दो गिरफ्तार,38 मवेशी भी बरामद
31-Aug-2021 5:58 PM
मवेशी तस्करी करते दो गिरफ्तार,38 मवेशी भी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अगस्त।
रायगढ़ पुलिस टीम ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 38 पशु भी जब्त किये हैं। 
जिले में पुलिस बेरियर लगाकर इस प्रकार के अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करके पशुओं की तस्करी रोकने में लगी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गस्त पर रवाना हुए चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर को मुखबिर से सूचना मिली कि चरखापारा काजू बाड़ी के पास मवेशी तस्कर एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक कृषक मवेशियों को लोडक़र झारखंड बूचडख़ाना ले जाने वाले हैं। सूचना पर तत्काल गवाहों व अतिरिक्त स्टाफ को साथ लेकर चौकी प्रभारी बाकारूमा फॉरेस्ट बेरियर के पास पहुंचे, जहां कुछ देर इंतजार करने पर ट्रक क्रमांक जेएच 01 बीएच 5545 को रोके। ट्रक के डाला में क्षमता से अधिक 38 नग छोटे बड़े कृषक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ढूंस-ढूंस कर रखा गया था। ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले चालक अपना नाम कुददुस अंसारी तथा परिचालक अपना नाम सज्जाद अंसारी लोहरदगा झारखंड का रहने वाला बताए। आरोपी कुददुस अंसारी एवं सज्जाद अंसारी से कड़ी पूछताछ पर दोनों चरखापारा रैरूमाखुर्द के गुड्डा उर्फ महेंद्र साहू एवं इंद्रो यादव से मवेशी खरीद कर ट्रक में मवेशियों को झारखंड बूचडख़ाना ले जाना बताएं। जिस पर परिवहनकर्ता के साथ गुड्डा उर्फ महेंद्र साहू एवं इंद्रो यादव चरखापारा रैरूमाखुर्द के विरूद्ध धारा 4,6,10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11-घ पशुक्रूरता निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया है। 

मौके पर गिरफ्तार आरोपी कुददुस अंसारी 38 साल निवासी इस्लामनगर लोहरदगा थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा झारखंड, सज्जाद अंसारी (29)अलीनगर लोहरदगा थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा झारखंड को कल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी एवं गुड्डा उर्फ महेंद्र साहू एवं इंद्रो यादव फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news