रायगढ़

वनभोज के लिए गए कर्मी की बांध में डूबने से मौत
31-Aug-2021 7:44 PM
वनभोज के लिए गए कर्मी  की बांध में डूबने से मौत

गोताखोरों ने घंटों बाद निकाला शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अगस्त।
  जिले के बरमकेला तहसील अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों का एक दल वनभोज के लिए रविवार को गए थे, जहां डेम में नहाने गया व्यक्ति डूब गया था। उसका शव 24 घंटे बाद किंकारी डेम से नगर सेना के गोताखोर ने निकाला है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला राजस्व विभाग के कर्मचारियों की टीम पिकनिक मनाने के लिए गई थी। इस बीच किंकारी डेम में दिलबहार नहाने के लिए गया था, जहां वह नहाते-नहाते नीचे की ओर चला गया लेकिन उसके साथ गए लोगों ने इसे नजर अंदाज कर दिए। वहीं काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं आया तो साथ गए कर्मचारियों ने आनन-फानन में पानी की गहराई में जाकर भी दिलबहार बरिहा की खोजबीन करने लगे, लेकिन वह नहीं मिला। इस हादसे के बाद कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया हालांकि पिकनिक मनाने गए कर्मचारी इस हादसे की भनक किसी को होने तक नहीं दिए।

बताया जा रहा है कि जब दिलबाहर देर रात तक नही लौटा तो स्वजन चिंतित हुए और पूछताछ करने लगे। तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। फिलहाल सोमवार को गोताखोरों की टीम ने डैम के नीचे इलाके में खोजबीन कर शव को पानी से बाहर निकाला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news