रायगढ़

हाथियों ने धान फसल को पहुंचाया नुकसान
01-Sep-2021 7:13 PM
हाथियों ने धान फसल को पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 सितंबर।
मौसम की मार से किसान पहले ही जूझ रहा है। ऊपर से जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। वन मण्डल धरमजयगढ़ क्षेत्र के ज्यादातर गांव हाथी से प्रभावित हुए हंै, जहां से आए दिन नुकसान पहुंचाने की खबर आते रहती है। ताजा घटनाक्रम में हाथियों के झुंड ने धरमजयगढ़ के प्रेमनगर में धान फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जंगली हाथियों ने धरमजयगढ़ क्षेत्र के प्रेमनगर में कई एकड़ धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के प्रेमनगर में बीती रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने खेत में लगे चार एकड़ धान फसल को रौंद डाला है। 

खेत मालिक किसान सुकलाल मित्र ने बताया कि 20 से ज्यादा हाथियों का झुंड था। किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाता है। जिसके लिए किसान को शासन व दुकानदारों से कर्ज भी लेना पड़ता है, लेकिन फसल होने से पहले ही जंगली हाथियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने से किसान का आर्थिक हालत खराब हो जाता है। वन विभाग छानबीन कर कई महीनों बीत जाने के बाद मुआवजा देती है, जो किसान के लिए ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ करता है। मुआवजा पाने के लिए भी किसान को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news