रायगढ़

पिकअप में मवेशी ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे ओडिशा, 2 बंदी
02-Sep-2021 7:40 PM
  पिकअप में मवेशी ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे ओडिशा, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 सितंबर। मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पलिस ने गिरफ्तार किया है। वे पिकअप में मनेशियों को ठूंस- ठूंसकर  बंसिया से सिकाजोर ओडिशा मवेशी बाजार बूचडख़ाना ले जा रहे थे।

बुधवार को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एलपी पटेल हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक उमाशंकर घृतांत, उदय सिंह सिदार, आरक्षक  केशव राठिया, अरविंद पटनायक, महिला अरक्षक संगीता भगत के साथ ग्राम खम्हरिया ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम करने की सूचना पर कानून व्यवस्था डयूटी पर व्यवस्था संभाले हुये थे। इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा एक पिकअप में मनेशियों को ठूंस- ठूंसकर ग्राम बंसिया से सिकाजोर ओडिशा मवेशी बाजार बूचडख़ाना ले जाये जाने की सूचना दिया गया।

सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ थाना प्रभारी मार्ग पर घेराबंदी कर रेड  किया। पिकअप  में 6 मवेशियों को ठूंस-ठूसकर रखा गया था। वाहन चालक का नाम पूछने पर कोमलचंद कुर्रे (25) बनसिया चौकी जूटमिल जिला रायगढ का होना बताया तथा दूसरा मवेशी मालिक हेमसागर सिदार (45) रायपारा तमनार जिला रायगढ़ का होना बताया, जिन्हे कृषिधन के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया, जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकें। आरोपियों को मय वाहन व कृषिधन के थाने लाया गया , जिन पर धारा 4,6,10 छग कृषक पशु परिक्षण अधि0 2004 के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news