रायगढ़

कट्टा दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार
03-Sep-2021 4:54 PM
कट्टा दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार

लूट की बाइक, मोबाइल और हथियार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर।
सरिया क्षेत्र के परसरामपुर नर्सरी के पास बाईक सवार युवक से रूपयों की मांग कर मारपीट कर मोबाईल व बाईक लूटकर फरार हो जाने के दूसरे आरोपी को भी सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त की रात लगभग 8-9 बजे रात ग्राम कंचनपुर, सरिया निवासी दामोदर साव (34 वर्ष) रायगढ़ से वापस अपने घर मोटर सायकल से आ रहा था जिसे ग्राम परसरामपुर के नर्सरी के पास दो व्यक्ति अचानक रोककर रूपयों की मांग करने लगे। दामोदर उन्हें रूपये नहीं है बोला तो दोनों कत्ता से डरा धमकाकर मारपीट किये और दामोदर के पाकिट में रखे रेडमी मोबाईल और मोटर सायकल पैशन लूटकर भाग गए। दोनों को दामोदर चेहरे से पहचान लिया, अपने रिपोर्ट पर उसने बंटु सिदार और जुगल दास वैष्णव द्वारा लूटपाट कारित करना बताया था। घटना के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 392 पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी सरिया विवेक पाटले द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मुखबिरों को सक्रिय कर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम को नाकेबंदी का पाइंट दिया गया एवं स्टाफ के साथ आरोपियों की पतासाजी में लग गये। इसी दरम्यान लूटपाट करने वाले एक आरोपी जुगल दास वैष्णव को 1 सितंबर की सुबह लूटी हुई मोटर सायकल पर घूमते अटल चौंक, सरिया के पास देखे जाने की सूचना मुखबिर द्वारा दिया गया जिसे तत्काल पुलिस टीम हिरासत में लेकर थाने लायी। आरोपी जुगल दास वैष्णव के मेमोरंडम पर पीडि़त से लूट की गई मोटर सायकल, एक मोबाइल व लूटपाट में प्रयुक्त हथियार लोहे का कत्ता (चाकूनुमा) की जब्ती की गई है। आरोपी जुगल दास वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी सरिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा था तथा उसके साथी फरार आरोपी बंटु सिदार की सघन पतासाजी की जा रही है, जिसे सरिया में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बंटु सिदार उर्फ मोहित सिदार उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 15 सरिया थाना सरिया से पीडि़त से लूट की गई रेडमी मोबाइल की जप्ती कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news