रायगढ़

स्कूल में दिनदहाड़े छात्र की हत्या, मोहल्लेवासियों ने खोला मोर्चा
03-Sep-2021 4:55 PM
स्कूल में दिनदहाड़े छात्र की हत्या,  मोहल्लेवासियों ने खोला मोर्चा

कहा- लापरवाह शिक्षक, डॉक्टर के खिलाफ हो कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर।
शहर के रामभांठा क्षेत्र में स्थित डॉ कैलाश नाथ काटजू स्कूल में दिनदहाड़े छात्र की हत्या मामले में गुरुवार को मृतक छात्र के परिजन और उनके मोहल्ले के लोगों ने रैली निकाली। घटना के दिन लापरवाही करने वाले शिक्षकों और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टाफ पर भी कार्रवाई की मांग की।

मृतक की माँ ने कहा कि उस लडक़ी को भी जेल होना चाहिए, जिसके बुलाने पर हत्या के आरोपी दोबारा स्कूल पहुंचे थे और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उस लडक़ी को बयान के बाद छोड़ दिया है, उसे भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मृतक की माँ ने भी शिक्षकों और अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठाए।

बताया जाता है कि हत्या की वारदात से पहले हत्या के आरोपी दोनों लडक़े स्कूल आये थे और मृतक के साथ मारपीट की थी, लेकिन लापरवाह शिक्षकों ने तब भी कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद जब उसे चाकू लगी थी, तब घायल छात्र को अस्पताल ले जाने के लिए शिक्षकों से स्कूटी मांगी गई तब उन्होंने स्कूटी देने से मना कर दिया। मोहल्ले वालों का कहना था कि यदि समय पर उसे अस्पताल पहुंचा दिया होता तो उसकी जान बच सकती थी।  

दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि अस्पताल में खून से लथपथ मृतक को बहुत देर बाद एक डॉक्टर देखने आए, तब तक मृतक दर्द से छटपटाता रहा। लोगों की मांग है कि मृतक के इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टर और वहां के स्टाफ पर भी इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए। बाद में रैली के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news